scriptसाइबरस्पेस युद्ध में मिलकर मुकाबला करेंगी तीनों सेनाएं, सीडीएस ने तैयार की नई डॉक्ट्रेन…जानिए सब कुछ | Patrika News
राष्ट्रीय

साइबरस्पेस युद्ध में मिलकर मुकाबला करेंगी तीनों सेनाएं, सीडीएस ने तैयार की नई डॉक्ट्रेन…जानिए सब कुछ

Space War Strategy : रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा थल, जल और हवाई क्षेत्र में क्षेत्रीय सीमाओं के विपरीत साइबरस्पेस एक वैश्विक क्षेत्र है और इसलिए इसकी साझा संप्रभुता है। साइबरस्पेस में किसी भी तरह की शत्रुतापूर्ण कार्रवाई किसी राष्ट्र की अर्थव्यवस्था, एकजुटता, राजनीतिक निर्णय लेने और राष्ट्र की अपनी रक्षा करने की क्षमता को प्रभावित कर सकती हैं।

नई दिल्लीJun 19, 2024 / 06:36 am

Anand Mani Tripathi

आधुनिक युग में सेना के लिए बड़ी चुनौती बने साइबरस्पेस युद्ध का देश की थल-वायु और जल सेना मिलकर मुकाबला करेंगी। तीनों सेनाओं के एकीकरण (थिएटर कमान) व एकजुटता को बढ़ावा देने की दिशा में एक और अहम कदम उठाते हुए मंगलवार को संयुक्त साइबरस्पेस डॉक्ट्रेन (युद्ध सिद्धांत) जारी किया गया। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने यहां चीफ ऑफ स्टाफ्स कमेटी की बैठक में यह संयुक्त सिद्धान्त जारी किया।
रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा थल, जल और हवाई क्षेत्र में क्षेत्रीय सीमाओं के विपरीत साइबरस्पेस एक वैश्विक क्षेत्र है और इसलिए इसकी साझा संप्रभुता है। साइबरस्पेस में किसी भी तरह की शत्रुतापूर्ण कार्रवाई किसी राष्ट्र की अर्थव्यवस्था, एकजुटता, राजनीतिक निर्णय लेने और राष्ट्र की अपनी रक्षा करने की क्षमता को प्रभावित कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्ट्रेन साइबरस्पेस संचालन के सैन्य पहलुओं को समझने, कमांडरों व सैन्य कर्मियों को योजना बनाने और साइबरस्पेस में अभियानों के संचालन के साथ-साथ सभी स्तरों पर सैन्यकर्मियों में जागरूकता बढ़ाने के लिए वैचारिक मार्गदर्शन देगा।
सैन्य कर्मियों के लिए दिल्ली में खुला पहला त्वचा बैंक
सैन्यकर्मियों व उनके परिजनों को अब गम्भीर झुलसी अवस्था व त्वचा सम्बन्धी अन्य बीमारियों के बेहतर उपचार के लिए अत्याधुनिक स्किन रिप्लेसमेंट उपचार की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इसके लिए आरआर अस्पताल के नाम से मशहूर दिल्ली के सेना अस्पताल (अनुसंधान और रेफरल) में सोमवार को अत्याधुनिक स्किन बैंक सुविधा केन्द्र स्थापित किया गया। यह सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के तहत स्थापित अपनी तरह का पहला स्किन बैंक होगा। रक्षा मंत्रालय के अनुसार स्किन बैंक, स्किन ग्राफ्ट के संग्रह, प्रसंस्करण, भंडारण और वितरण के लिए एक समग्र केंद्र के रूप में देश भर में सैन्य चिकित्सा केंद्रों को महत्वपूर्ण संसाधन प्रदान करेगा।

Hindi News / National News / साइबरस्पेस युद्ध में मिलकर मुकाबला करेंगी तीनों सेनाएं, सीडीएस ने तैयार की नई डॉक्ट्रेन…जानिए सब कुछ

ट्रेंडिंग वीडियो