scriptAirport Visitor Entry Ticket: क्या बिना टिकट एयरपोर्ट के अंदर जा सकते हैं? जान लें एंट्री टिकट से लेकर सबकुछ | Airport Visitor Entry Ticket available at airport know how far you can go in airport. | Patrika News
राष्ट्रीय

Airport Visitor Entry Ticket: क्या बिना टिकट एयरपोर्ट के अंदर जा सकते हैं? जान लें एंट्री टिकट से लेकर सबकुछ

Airport Visitor Entry Ticket: नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति अपने साथी को एयरपोर्ट पर रिसिव करने, छोड़ने या मिलने आया हैं तो वो टर्मिनल में विजिटर टिकट लेकर जा सकता है।

नई दिल्लीAug 09, 2024 / 05:18 pm

Prashant Tiwari

देश में प्रतिदिन करोड़ों लोग एक जगह से दूसरे जगह सफर करते हैं। लोग अपनी सुविधा के अनुसार बस-ट्रेन और हवाई जहाज से सफर करते हैं। ऐसे में उनके साथ उन्हें छोड़ने आए व्यक्ति रेलवे स्टेशन पर तो प्लेटफॉर्म टिकट लेकर एंट्री कर लेते हैं। लेकिन एयरपोर्ट पर आए लोग जानकारी न होने की वजह से अपने साथी को एयरपोर्ट के गेट पर ही छोड़कर वापस चले जाते हैं। ऐसे में हम आपकों एक ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जो न सिर्फ आपको एयरपोर्ट के टर्मिनल में आसानी से एंट्री करा देगा, बल्कि आप जिन्हें आप रिसिव करने, छोड़ने या जिनसे मिलने आए हैं उनके साथ न सिर्फ एयरपोर्ट के अंदर मिल सकते हैं बल्कि साथ में बैठकर लंबे समय बात-चीत करने के साथ ही अपना जरुर काम भी कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

Airport Visitor Entry Ticket available at airport know how far you can go in airport.
जानें कैसे होगी एयरपोर्ट में एंट्री?

बता दें कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति अपने साथी को एयरपोर्ट पर रिसिव करने, छोड़ने या मिलने आया हैं तो वो टर्मिनल में विजिटर टिकट लेकर जा सकता है, इसके साथ ही वह एयरपोर्ट के कैंटिन में बैठकर बात करने के साथ ही अपना काम कर सकता है।
Airport Visitor Entry Ticket available at airport know how far you can go in airport.
क्या होता है विजिटर टिकट?

विजिटर टिकट वे लोग खरीद सकते हैं जो यात्रियों से मिलने और उनका अभिवादन करने या अपने प्रियजनों को विदा करने के लिए हवाई अड्डे में प्रवेश करना चाहते हैं। बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के आगमन हॉल के पास सड़क किनारे 100 रुपये प्रति टिकट की दर से बेचे जाने वाले विजिटर टिकट पर 2 घंटे का अच्छा समय मिलता है। वहीं, दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर 3 घंटे तक आप विजिटर टिकट के सहारे रुक सकते हैं।

Hindi News / National News / Airport Visitor Entry Ticket: क्या बिना टिकट एयरपोर्ट के अंदर जा सकते हैं? जान लें एंट्री टिकट से लेकर सबकुछ

ट्रेंडिंग वीडियो