scriptAir Pollution: आतिशबाजी के बाद लोगों को सांस लेने में दिक्कत, कहा- बाहर निकलना हुआ मुश्किल, बचाव के लिए करें ये उपाय | Air Pollution: People are having trouble breathing after fireworks on Diwali, said it is difficult to go out | Patrika News
राष्ट्रीय

Air Pollution: आतिशबाजी के बाद लोगों को सांस लेने में दिक्कत, कहा- बाहर निकलना हुआ मुश्किल, बचाव के लिए करें ये उपाय

Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में बैन के बावजूद जमकर आतिशबाजी हुई जिससे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 के पास पहुंच गया।

नई दिल्लीNov 01, 2024 / 12:24 pm

Shaitan Prajapat

Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में बैन के बावजूद जमकर आतिशबाजी हुई जिससे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 के पास पहुंच गया। दीपावली के अगले दिन लोगों को सांस लेने में तकलीफ महसूस हो रही है और वह मास्क लगाने पर मजबूर हुए हैं। खासकर सांस के मरीजों, बच्चों और बुजुर्गों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते अधिकतर लोग मास्क लगाकर घर से निकलने पर मजबूर हो गए हैं। स्कूल टीचर कनिका ने बताया कि किस तरह से राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। इसके साथ ही सरकार के सारे दावे भी फेल हो गए हैं।

जगह-जगह सड़कों पर पटाखों के मलबे

दिल्ली में जगह-जगह सड़कों पर दागे गए पटाखों के मलबे को झाड़ू लगाते हटाते हुए कर्मचारी दिख रहे हैं। लोगों का कहना है कि झाड़ू लगाकर धूल भी उड़ाकर पॉल्यूशन का लेवल ही बढ़ा रहे हैं। दिल्ली में पूरी रात जमकर पटाखे फोड़े गए जिसके कारण सुबह होने पर यहां के निवासियों का दम घुटने लगा है।
यह भी पढ़ें

Holiday November List: नवंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, आपके शहर में कब रहेगा अवकाश? देखें पूरी लिस्ट


सांस लेने में लोगों को दिक्कत

निवासी सुखदेव ने बताया कि उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही है। प्रदूषण बहुत बढ़ गया है। आज बहुत ज्यादा महसूस हो रहा है। प्रदूषण से निपटने के लिए प्लान के साथ काम नहीं हो रहा है। सरकार दावें और बातें दोनों करती है लेकिन जमीनी स्तर पर काम जीरो है दीपावली के अवसर पर पटाखों पर बैन नहीं लगा। बाजार में ऐसे प्रदूषण बढ़ाने वाले पटाखे खूब बिक रहे थे। जबकि इको फ्रेंडली पटाखे चलाने की जरूरत थी।
यह भी पढ़ें

Rule Change: आज से बदल ये 6 बड़े नियम, आम लोगों की जेब पर पड़ेगा सीधा असर


बहुत ज्यादा बढ़ गया है प्रदूषण

दीपचंद कोहली नाम के एक बुजुर्ग ने कहा कि प्रदूषण बहुत बढ़ गया है। पूरी दिल्ली में, खासकर शाहदरा के पास स्थिति बहुत खराब है। यहां गाड़ियों की संख्या बहुत अधिक है। प्रदूषण के समाधान का दावा हर सरकार करती है, लेकिन इसका समाधान नहीं हुआ है। नदी की सफाई पर पैसा भी काफी खर्च किया जा रहा है। लेकिन जब तक गंदगी, सीवर लाइन का पानी वहां बहाना बंद नहीं होगा तब तक प्रदूषण बढ़ता ही रहेगा।

सुबह की सैर भी अब नुकसानदायक

उन्होंने बताया कि वह सुबह टहलने जाते हैं लेकिन मौजूदा स्थिति में उनके लिए सुबह की सैर नुकसानदायक ही अधिक साबित होगी। सुबह की सैर पर निकले एक और दिल्ली निवासी लक्ष्मण ने कहा कि वह मास्क लगाने पर मजबूत है और ऐसी स्थिति में उनको बच्चों के लिए अधिक डर लग रहा है। वहीं, शुगर और बीपी की मरीज प्रमिला शर्मा कहती हैं कि वह बीमारी के कारण सुबह पार्क में टहलने का लाभ लेने के लिए जाती हैं। लेकिन दिल्ली में बहुत प्रदूषण के कारण उनको बाहर निकलने पर सांस लेने में दिक्कत हो रही है। बच्चों के मास्क भी निकल चुके हैं।

बचाव के लिए करें ये उपाय

दिल्ली की प्रदूषित हवा से बचाव के लिए घर से बाहर निकलने के दौरान मास्क लगाना जरूरी है। साथ ही आंखों को बचाने के लिए चश्मा का प्रयोग कर सकते हैं। इस दौरान ध्यान दें कि आंखों पर लगे चश्मे और चेहरे पर लगे मास्क को बार-बार न छूए। साथ ही एक मास्क का प्रयोग बार-बार न करें। क्योंकि, इससे आप कई तरह के इंफेक्शन के शिकार हो सकते हैं। घर के बाहर धूल-मिट्टी न उड़ने दें। ज्यादा से ज्यादा घर के बाहर की सतह को गीला रखें। प्रदूषण के दौरान मॉर्निंग वॉक को अभी कुछ दिनों के लिए टाल दें क्योंकि प्रदूषित हवा में वॉक करना खतरनाक साबित हो सकता है।

Hindi News / National News / Air Pollution: आतिशबाजी के बाद लोगों को सांस लेने में दिक्कत, कहा- बाहर निकलना हुआ मुश्किल, बचाव के लिए करें ये उपाय

ट्रेंडिंग वीडियो