बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया था आरोपी – रवि सिंह आईजीआई एयरपोर्ट डीसीपी दिल्ली पुलिस रवि सिंह ने बताया कि, आरोपी शंकर मिश्रा को बीती रात बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है। वह थाना संजय नगर क्षेत्र के होमस्टे में रह रहा था। जांच की जा रही है। कुछ क्रू मेंबर्स और सह-यात्रियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
3 सहयात्री अपनी सुविधानुसार दर्ज कराएंगे बयान रवि सिंह ने आगे कहा, पीड़िता अच्छा महसूस नहीं कर रही है और इसलिए हम उसके साथ विस्तृत बातचीत नहीं कर सके हैं। 3 सहयात्रियों की पहचान कर ली गई है। वे फिलहाल दिल्ली से बाहर हैं और अपनी सुविधा के अनुसार आएंगे।
आईजीआई एयरपोर्ट थाने पहुंचे 3 पायलट घटना की जांच में शामिल होने के लिए एयर इंडिया के तीन पायलट शनिवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डा पुलिस थाने पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि चालक दल के चार सदस्यों के बयान दर्ज किए गए हैं। तीनों पायलट भी अपना बयान दर्ज करेंगे और घटना की पूरी टाइमलाइन बनाई जाएगी।
आरोपी शंकर मिश्रा पर इन धाराओं में दर्ज हुआ केस आरोपी शंकर मिश्रा पर धारा 510 (शराबी व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक रूप से दुराचार), 509 (एक महिला की मयार्दा का अपमान करना), 294 (किसी भी सार्वजनिक स्थान पर या उसके पास कोई अश्लील गीत, गाथागीत या शब्द गाता है, सुनाता है या उच्चारण करता है), 354 (शील भंग करने का इरादा) आईजीआई हवाईअड्डे के पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मामले में भारतीय दंड संहिता के साथ-साथ विमान नियम अधिनियम की एक धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एयर इंडिया पेशाब केस मामला क्या है जानें यह घटना 26 नवंबर 2022 को न्यूयॉर्क से दिल्ली के लिए आ रही फ्लाइट AI 102 में घटित हुई। पीड़ित बुजुर्ग महिला बिजनेस क्लास में सफर कर रही थीं। इसी बीच आरोपी शंकर मिश्रा बुजुर्ग महिला की सीट के पास आकर उनके ऊपर ही पेशाब करने लगा। बताया जा रहा है कि, मामला रफा दफा हो गया था। आरोपी पक्ष ने दावा किया कि, शिकायत दर्ज न कराने के भरोसे पर 28 नवंबर को महिला को सहमति के आधार पर मुआवजा भी दे दिया गया था। 29 दिसंबर को महिला की बेटी ने पैसा लौटा दिया। और मामला गरमा गया। आरोपी शंकर मिश्रा अमेरिकी कंपनी में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत था। कंपनी ने उसे नौकरी से निकाल दिया है।