हंगामा को देखते हुए पुलिस बल स्टेशन पर तैनात है। इस दौरान स्टेशन पहुंचे यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें – राहुल गांधी ने Agnipath scheme का किया विरोध, प्रियंका ने कहा- अपनी मनमानी कर रही सरकार आरा में रेलवे ट्रैक जाम
‘अग्निपथ स्कीम’ हटाने को लेकर आरा में भी गुरुवार को प्रदर्शन देखने को मिला है। विरोध प्रदर्शन करते हुए भारी संख्या छात्रों की भीड़ रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई और ट्रैक को जाम कर दिया। यहां छात्र पुशअप्स लगाते नजर आए।
इस दौरान आक्रोशित युवाओं ने जमकर नारेबाजी और परिचालन ठप कर दिया। स्टेशन पर कई दुकानों में तोड़फोड़ भी की गई है।
जहानाबाद और आरा के अलावा बक्सर, मुजफ्फरपुर, गया में भी विरोध हुआ। नवादा में रेल ट्रैक जाम होने से किऊल-गया रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है।
कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी हैं, हालांकि अब तक नवादा में कहीं से आंदोलन के हिंसक होने की खबर नहीं है। रेलवे ट्रैक और सड़कों पर ही प्रदर्शन जारी है।
बिहार के बक्सर जिले में भी अग्निपथ स्कीम का जमकर विरोध हो रहा है। यहां भी हालात ठीक नहीं है। हंगामे के बीच अप एवं डाउन में कई ट्रेनें फंसी हैं।
पटना-दीनदयाल उपाध्याय रेल मार्ग को छात्रों ने पूरी तरह से जाम कर दिया है। इसके साथ ही डुमराव बाजार में राज अस्पताल के पास भी अभ्यर्थियों ने सड़क जाम किया है।
यह भी पढ़ें – Agnipath Scheme Protest: आरएलपी का आज प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन