scriptछपरा के साथ-साथ अब बिहार के दो और जिलों में जहरीली शराब से मौत का ताडंव, 65 पहुंचा आंकड़ा | After Siwan Another Hooch Tragedy in Bihar, Five People Died in Saran, one in begusari | Patrika News
राष्ट्रीय

छपरा के साथ-साथ अब बिहार के दो और जिलों में जहरीली शराब से मौत का ताडंव, 65 पहुंचा आंकड़ा

Hooch Tragedy in Bihar: बिहार में जहरीली शराब से मौत का कहर बरपा है। अभी छपरा (सारण) जिले में मौत का सिलसिला थमा भी नहीं था कि दो और जिलों में कथित पर शराब पीने से मौत के मामले सामने आए। छपरा के बाद अब बिहार के सीवान और बेगूसराय जिले से जहरीली शराब से मौत का मामला सामने आया है।

Dec 16, 2022 / 01:26 pm

Prabhanshu Ranjan

hooch_tragedy_in_bihar.jpg

After Siwan Another Hooch Tragedy in Bihar, Five People Died in Saran, one in begusari

Hooch Tragedy in Bihar: सारण में जली चिताओं की आग अभी ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि बिहार के दो और जिलों में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद अर्थियां सजने लगी। जी हां, बिहार के अब तीन जिलों में जहरीली शराब से मौत का तांडव शुरू हो गया है। सारण (छपरा) में जहरीली शराब से बीते तीन दिन से लोग मर रहे हैं, यहां जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा 59 तक पहुंच चुका है। इधर शुक्रवार को बिहार के दो और जिलों से कथित तौर पर जहरीली शराब से मौत के मामले सामने आए। छपरा के पड़ोसी जिले सीवान के साथ-साथ बेगूसराय से भी शुक्रवार को जहरीली शराब से मौत के मामले सामने आए। मिली जानकारी के अनुसार सीवान के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के एक गांव में जहरीली शराब से पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं बेगूसराय के तेघड़ा में एक व्यक्ति की मौत हुई है। तेघड़ा में एक अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है।


इन दो नए जिलों से जहरीली शराब से मौत के मामले सामने आने के बाद अब बिहार के तीन जिलों में जहरीली शराब लोगों की जानें ले रही है। इससे पहले इसी साल होली के समय भी बिहार में जहरीली शराब से ऐसे ही एक साथ कई जिलों में दर्जनों लोगों की मौत हुई थी। तब बांका, भागलपुर, मधेपुरा, नवादा में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हुई थी। अकेले बांका में 15 लोगों की जान गई थी।


इधर छपरा में जहरीली शराब से 53 मौतों के बाद विधानसभा में हंगामा जारी है। शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। कुर्सियां पटकीं गईं। अब विपक्ष सरकार बर्खास्त करने की मांग को लेकर राजभवन कूच करने की तैयारी में है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने पीड़ित परिवार को 10-10 लाख मुआवजा देने की मांग उठाई। जिसपर नीतीश ने कहा कि दारू पीकर मरे हैं तो क्या सरकार मुआवजा देगी। एक पैसा नहीं देंगे।

यह भी पढ़ें – जहरीली शराब से 53 की मौत, तेजस्वी पर हमले की कोशिश, राजभवन पहुंचे BJP विधायक


दूसरी ओर सीवान में पांच लोगों की मौत के बाद मातम पसरा है। यहां भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान गांव में पांच लोगों की मौत जहरीली शराब से हुई। पुलिस सभी जगह छानबीन में लगी है। छपरा में 53 लोगों की मौत के बाद पुलिस ने व्यापक पैमाने पर अभियान छेड़ रखा है। यहां गुरुवार तक 123 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें – बंदी के बाद भी बिहार में कैसे बिक रही शराब? सदन में उठे सवाल, BJP का नीतीश पर हमला

Hindi News / National News / छपरा के साथ-साथ अब बिहार के दो और जिलों में जहरीली शराब से मौत का ताडंव, 65 पहुंचा आंकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो