इन दो नए जिलों से जहरीली शराब से मौत के मामले सामने आने के बाद अब बिहार के तीन जिलों में जहरीली शराब लोगों की जानें ले रही है। इससे पहले इसी साल होली के समय भी बिहार में जहरीली शराब से ऐसे ही एक साथ कई जिलों में दर्जनों लोगों की मौत हुई थी। तब बांका, भागलपुर, मधेपुरा, नवादा में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हुई थी। अकेले बांका में 15 लोगों की जान गई थी।
इधर छपरा में जहरीली शराब से 53 मौतों के बाद विधानसभा में हंगामा जारी है। शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। कुर्सियां पटकीं गईं। अब विपक्ष सरकार बर्खास्त करने की मांग को लेकर राजभवन कूच करने की तैयारी में है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने पीड़ित परिवार को 10-10 लाख मुआवजा देने की मांग उठाई। जिसपर नीतीश ने कहा कि दारू पीकर मरे हैं तो क्या सरकार मुआवजा देगी। एक पैसा नहीं देंगे।
यह भी पढ़ें – जहरीली शराब से 53 की मौत, तेजस्वी पर हमले की कोशिश, राजभवन पहुंचे BJP विधायक
दूसरी ओर सीवान में पांच लोगों की मौत के बाद मातम पसरा है। यहां भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान गांव में पांच लोगों की मौत जहरीली शराब से हुई। पुलिस सभी जगह छानबीन में लगी है। छपरा में 53 लोगों की मौत के बाद पुलिस ने व्यापक पैमाने पर अभियान छेड़ रखा है। यहां गुरुवार तक 123 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें – बंदी के बाद भी बिहार में कैसे बिक रही शराब? सदन में उठे सवाल, BJP का नीतीश पर हमला