scriptआइसक्रीम में अंगुली के बाद अब चिप्स के पैकेट से निकला मेढ़क, नौ महीने की बच्ची ने खाया | After finger in ice cream, now frog comes out of chips packet nine month old girl eats in gujrat | Patrika News
राष्ट्रीय

आइसक्रीम में अंगुली के बाद अब चिप्स के पैकेट से निकला मेढ़क, नौ महीने की बच्ची ने खाया

Gujrat News: आलू के चिप्स (पोटैटो वेफर्स) के एक पैकेट में मरा हुआ मेंढक मिलने की खबर है।

सूरतJun 19, 2024 / 08:37 pm

Prashant Tiwari

आज के समय में पैकेट फूड भी सेफ नहीं रह गए है। अभी हाल ही में एक महिला को आइसक्रीम में अंगुली और कनखजूरा मिला था। वहीं, अब आलू के चिप्स (पोटैटो वेफर्स) के एक पैकेट में मरा हुआ मेंढक मिलने की खबर है। इस मामले में गुजरात के जामनगर नगर निगम ने जांच के आदेश दे दिए हैं। जामनगर नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि जांच के तहत आलू के चिप्स के पैकेट के उत्पादन बैच के नमूने एकत्र किए जाएंगे। 
 बालाजी वेफर्स के पैकेट में मिला मेंढक
खाद्य सुरक्षा अधिकारी डी बी परमार ने संवाददाताओं से बताया, ” जैस्मीन पटेल नाम की एक युवती ने हमें सूचना दी कि बालाजी वेफर्स द्वारा निर्मित क्रंचेक्स के एक पैकेट में एक मृत मेंढक मिला है। हम कल रात उस दुकान पर गए, जहां से इसे खरीदा गया था। प्रारंभिक जांच से पता चला कि वास्तव में यह एक मरा हुआ मेंढ़क था, जो सड़ी हुई अवस्था में था।”
ये है पूरा मामला

पुष्कर धाम सोसायटी की निवासी पटेल ने दावा किया कि उनकी चार वर्षीय भतीजी ने मंगलवार शाम को पास की एक दुकान से पैकेट खरीदा था। उन्होंने कहा उनकी भतीजी ने मृत मेढ़क देखने से पहले उसने और उनकी नौ महीने की बच्ची ने कुछ आलू के चिप्स खा लिये थे। अधिकारी ने कहा कि जैस्मीन ने हमसे बताया कि ‘मेरी भतीजी ने पैकेट को फेंक दिया, जब उसने मुझसे बोला तो मुझे विश्वास नहीं हुआ, लेकिन मैं मरे हुए मेंढक को देखकर आश्चर्यचकित थी। जब बालाजी वेफ़र्स के वितरक और ग्राहक सेवा ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया, तो मैंने सुबह खाद्य सुरक्षा अधिकारी को सूचित किया।’

Hindi News/ National News / आइसक्रीम में अंगुली के बाद अब चिप्स के पैकेट से निकला मेढ़क, नौ महीने की बच्ची ने खाया

ट्रेंडिंग वीडियो