scriptअधीर रंजन चौधरी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद से दिया इस्तीफा, दिग्गज क्रिकेटर ने दी है पटखनी   | Adhir Ranjan Chaudhary resigns from Bengal Congress State President post | Patrika News
राष्ट्रीय

अधीर रंजन चौधरी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद से दिया इस्तीफा, दिग्गज क्रिकेटर ने दी है पटखनी  

Bengal Congress President: शुक्रवार दोपहर बंगाल कांग्रेस कमेटी की बैठक के बाद अधीर रंजन चौधरी ने प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफे की घोषणा की।

कोलकाताJun 21, 2024 / 07:14 pm

Prashant Tiwari

5 बार के सांसद और 17वीं लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता रहे अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। शुक्रवार दोपहर कांग्रेस कमेटी की राज्य इकाई की बैठक के बाद चौधरी ने इस्तीफे की घोषणा की। यह बैठक हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल में पार्टी के खराब प्रदर्शन की समीक्षा के लिए बुलाई गई थी। हालांकि, कांग्रेस नेतृत्व की ओर से इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि उनका इस्तीफा स्वीकार किया गया है या नहीं।
खड़गे के अध्यक्ष रहते पार्टी को नहीं मिला नया प्रदेश अध्यक्ष- चौधरी

चौधरी ने कहा, “जब से मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं, तब से पार्टी का राज्य अध्यक्ष नहीं था। अब जब पूर्णकालिक अध्यक्ष की नियुक्ति होगी, तो आप सभी को पता चल जाएगा।” उन्होंने इस्तीफे की घोषणा कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम के राज्य सचिवालय नबन्ना में आने और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक करने के एक दिन बाद की।
 Adhir Ranjan Chaudhary resigns from Bengal Congress State President post
चुनाव के दौरान आई थी मतभेद की खबरें

दरअसल, खड़गे के साथ उनके मतभेद भी लोकसभा चुनावों के बीच में सामने आए थे। उनके इस्तीफे की घोषणा के बाद, उनके उत्तराधिकारी को लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं। राज्य कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि मालदा दक्षिण से पार्टी के एकमात्र लोकसभा सदस्य ईशा खान चौधरी पार्टी के राज्य इकाई के अध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे हैं।
 Adhir Ranjan Chaudhary resigns from Bengal Congress State President post
दिग्गज क्रिकेटर ने दी है पटखनी

मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के पांच बार के लोकसभा सदस्य रहे चौधरी को इस बार तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य यूसुफ पठान ने हराया। तृणमूल के साथ कांग्रेस के संबंधों के मुद्दे पर चौधरी के पार्टी आलाकमान के साथ मतभेद काफी समय से सामने आ रहे थे। तृणमूल कांग्रेस के कट्टर विरोधी रुख के लिए जाने जाने वाले चौधरी हमेशा सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले वाम मोर्चे के साथ चुनावी समझौते पर अपने विचारों के बारे में मुखर रहे हैं।

Hindi News / National News / अधीर रंजन चौधरी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद से दिया इस्तीफा, दिग्गज क्रिकेटर ने दी है पटखनी  

ट्रेंडिंग वीडियो