लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हंगामे और नारेबाजी के बीच प्रश्नकाल को चलाने का प्रयास किया। उन्होंने नारेबाजी कर रहे भाजपा सांसदों से अपनी.अपनी सीट पर बैठने और वेल में आकर हंगामा कर रहे सांसदों से अपनी.अपनी सीट पर वापस जाकर सदन में प्रश्नकाल को चलने देने का बार.बार आग्रह किया।
लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यह भी कहा कि वे प्रश्नकाल के बाद बोलने का मौका देंगे। इसके बावजूद दोनों पक्षों की तरफ से हंगामा और नारेबाजी जारी रही। इसके बाद लोक सभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
राज्य सभापति जगदीप धनखड़ की ओर से स्थगन प्रस्ताव की नोटिस खारिज किए जाने के बाद राज्यसभा में हंगामा हो गया। हंगामा और नारेबाजी के बीच सभापति धनखड़ ने सभी फ्लोर लीडर्स को 11.30 मिनट पर अपने कक्ष में आने के लिए कहा और सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने नियम 267 के तहत चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव के 11 नोटिस मिलने की जानकारी दी। इसमें संजय सिंह का नोटिस भी शामिल है।