scriptअदाणी मसले पर लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित, लोस अध्यक्ष ने बुलाई विपक्षी दलों की बैठक | Adani issue Lok Sabha Rajya Sabha Proceedings adjourned till 2 o'clock Speaker convenes meeting of opposition parties | Patrika News
राष्ट्रीय

अदाणी मसले पर लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित, लोस अध्यक्ष ने बुलाई विपक्षी दलों की बैठक

राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान और अदाणी मसले पर जांच के लिए जेपीसी के गठन की मांग को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच जारी घमासान की वजह से मंगलवार को भी लोक सभा – राज्य सभा की कार्यवाही को दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

Mar 21, 2023 / 12:27 pm

Sanjay Kumar Srivastava

jpc.jpg

अदाणी मसले पर लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित, लोस अध्यक्ष ने बुलाई विपक्षी दलों की बैठक

संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का आज सातवां दिन है। बीते छह दिन की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ चुकी है। राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान और अदाणी मसले पर जांच के लिए जेपीसी के गठन की मांग को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच जारी घमासान की वजह से मंगलवार को भी लोक सभा में कोई कामकाज नहीं हो पाया। दोनों पक्षों की तरफ से किए जा रहे हंगामे और नारेबाजी के कारण लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इसके साथ ही राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित की गई। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों के हंगामे के कारण लोकसभा स्थगित होने के बाद दोपहर 1 बजे अपने कक्ष में सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई। मंगलवार को सुबह 11 बजे लोक सभा की कार्यवाही शुरू होते ही अदाणी मसले पर जेपीसी के गठन की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए विपक्षी सांसद वेल में आ गए वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी से माफी की मांग को लेकर भाजपा के सांसद अपनी.अपनी सीट पर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे।
https://twitter.com/AHindinews/status/1638055033345327104?ref_src=twsrc%5Etfw
लोक सभा अध्यक्ष ने नारेबाजी के बीच प्रश्नकाल चलाने का किया प्रयास

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हंगामे और नारेबाजी के बीच प्रश्नकाल को चलाने का प्रयास किया। उन्होंने नारेबाजी कर रहे भाजपा सांसदों से अपनी.अपनी सीट पर बैठने और वेल में आकर हंगामा कर रहे सांसदों से अपनी.अपनी सीट पर वापस जाकर सदन में प्रश्नकाल को चलने देने का बार.बार आग्रह किया।
लोक सभा में जारी रहा हंगामा और नारेबाजी

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यह भी कहा कि वे प्रश्नकाल के बाद बोलने का मौका देंगे। इसके बावजूद दोनों पक्षों की तरफ से हंगामा और नारेबाजी जारी रही। इसके बाद लोक सभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
2 बजे तक राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

राज्य सभापति जगदीप धनखड़ की ओर से स्थगन प्रस्ताव की नोटिस खारिज किए जाने के बाद राज्यसभा में हंगामा हो गया। हंगामा और नारेबाजी के बीच सभापति धनखड़ ने सभी फ्लोर लीडर्स को 11.30 मिनट पर अपने कक्ष में आने के लिए कहा और सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने नियम 267 के तहत चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव के 11 नोटिस मिलने की जानकारी दी। इसमें संजय सिंह का नोटिस भी शामिल है।

Hindi News / National News / अदाणी मसले पर लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित, लोस अध्यक्ष ने बुलाई विपक्षी दलों की बैठक

ट्रेंडिंग वीडियो