केरल पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 13 जनवरी को एक्टर दिलीप और उनके भाई के घर, प्रोडक्शन हाउस और ग्रैंड प्रोडक्शन कंपनी के ऑफिस पर छापेमारी की थी।
जांच अधिकारियों को धमकाने का भी आरोप:
एक एक्ट्रेस के यौन उत्पीड़न मामले में जांच अधिकारियों को कथित रूप से धमकाने के मामले में उनके खिलाफ एक नए मामले में पुलिस ने यह कार्रवाई की है। जिसके बाद दिलीप पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी। लेकिन अब हाईकोर्ट से दिलीप को थोड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने एक्टर की मंगलवार तक गिरफ्तारी रोक दी है।
अभिनेत्री ने सीएम से लगाई मदद की गुहार:
पीड़ित अभिनेत्री ने केरल के सीएम पिनाराई विजयन को पत्र लिखा, जिसमें एक्ट्रेस ने न्याय की मांग की है। इस पत्र में एक्ट्रेस ने अपने दुख को व्यक्त करते हुए सीएम से मदद की गुहार लगाई है और लिखा कि इन आरोपों की जांच की जरूरत है। मैं न्याय चाहती हूं।