scriptसिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी को जेल में कैदियों ने पीटा, सिर में लगे टांके | accused of killing Sidhu Musewala was beaten up by inmates in jail, got stitches on his head | Patrika News
राष्ट्रीय

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी को जेल में कैदियों ने पीटा, सिर में लगे टांके

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोप में जेल में बंद सतबीर को साथी कैदियों ने पीट दिया, जिसके कारण उसके सिर में चोट आई है। इसके बाद पुलिस उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गई, जहां उसके सिर में टांके लगे हैं।

Jul 10, 2022 / 09:28 am

Abhishek Kumar Tripathi

accused-of-killing-sidhu-musewala-was-beaten-up-by-inmates-in-jail-got-stitches-on-his-head.jpg

accused of killing Sidhu Musewala was beaten up by inmates in jail, got stitches on his head

पंजाब के लुधियाना जेल से एक मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें सिद्धू मूसेवाला की हत्या के केस में पकड़े गए आरोपी सतबीर के साथ मारपीट की गई है। इस मारपीट में सतबीर के सिर में चोटे आई हैं, जिसके बाद पुलिस उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गई, जहां उसके सिर पर टांके लगे हैं। अस्पताल में इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि आरोपी सतबीर को इलाज के लिए यहां लाया गया है, उसके सिर में टांके लगे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मशहूर पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला हत्या को लेकर 1 करोड़ रुपए में सौदा हुआ था, जिसमें हर शार्प शूटर को 5-5 लाख रुपए मिले हैं। इसके साथ यह भी बताया गया है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या वाले दिन हत्यारों के गाड़ी में 10 लाख रुपए कैस मौजूद था, जिसे कनाडा में बैठे लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने भिजवाया था।

8 बार हुई हत्या की कोशिश

सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कुछ दिन पहले बयान देते हुए बताया है कि मेरे बेटे को जान से मारने की 8 बार कोशिश हो चुकी थी। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि उसके पीछे 60 से 80 लोग पड़े थे। वहीं उन्होंने राज्य की आम आदमी पार्टी वाली सरकार पर निशाना साधते हुए बोला कि सरकार ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। सरकार ने मूसेवाला की सुरक्षा हटा दी। सुरक्षा हटाने के बाद उसे सार्वजनिक करने की क्या जरूरत थी।
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बड़ा खुलासा

एक दिन पहले ही सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मूसेवाला की हत्या से पहले तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने अपने भाई अनमोल बिश्नोई और भांजे सचिन बिश्नोई को फर्जी पासपोर्ट के जरिए भारत से फरार करवा दिया था। बताया गया है कि इन दोनों का यह पासपोर्ट दिल्ली रीजनल पासपोर्ट ऑफिस से बना था।

Hindi News / National News / सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी को जेल में कैदियों ने पीटा, सिर में लगे टांके

ट्रेंडिंग वीडियो