8 बार हुई हत्या की कोशिश
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कुछ दिन पहले बयान देते हुए बताया है कि मेरे बेटे को जान से मारने की 8 बार कोशिश हो चुकी थी। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि उसके पीछे 60 से 80 लोग पड़े थे। वहीं उन्होंने राज्य की आम आदमी पार्टी वाली सरकार पर निशाना साधते हुए बोला कि सरकार ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। सरकार ने मूसेवाला की सुरक्षा हटा दी। सुरक्षा हटाने के बाद उसे सार्वजनिक करने की क्या जरूरत थी।
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बड़ा खुलासा
एक दिन पहले ही सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मूसेवाला की हत्या से पहले तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने अपने भाई अनमोल बिश्नोई और भांजे सचिन बिश्नोई को फर्जी पासपोर्ट के जरिए भारत से फरार करवा दिया था। बताया गया है कि इन दोनों का यह पासपोर्ट दिल्ली रीजनल पासपोर्ट ऑफिस से बना था।