इसके अलावा वड़ोदरा के टाउनहॉल में अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के पैरेंट्स-टीचर्स से बात की। पैरेंट्स-टीचर्स मीटिंग में अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा व्यवस्था को लेकर कई बातें कही। केजरीवाल ने कहा कि मैं आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की बात करता हूं तो ये नेता मुझे गालियां देने लगते हैं। ये दूसरी पार्टियों के नेता आपके बच्चों को अनपढ़ रखना चाहते हैं ताकि उनका वोट-बैंक बना रहे। मैं आपके बच्चों का भविष्य और एक समृद्ध भारत बनाना चाहता हूं।
इससे पहले केजरीवाल ने गुजरात के पैरेंट्स-टीचर्स से कहा कि हमें फिर से देश में ऐसा माहौल तैयार करना है कि हमारे बच्चे विदेश ना जाकर यहीं भारत में पढ़ें और दूसरे देशों के बच्चे भी पढ़ने के लिए भारत आएं। उन्होंने दिल्ली का उदाहरण देते हुए कहा कि दिल्ली की शिक्षा क्रांति में हमारे पैरेंट्स और टीचर्स का बहुत बड़ा योगदान रहा है। गुजरात में भी ये हो सकता है। टाउनहॉल मीटिंग में गुजरात के पैरेंट्स-टीचर्स से बात करने आज वड़ोदरा आया हूं।
बता दें कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी गुजरात में पूरे दमखम से चुनाव लड़ने की तैयारी में है। इसलिए अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, राघव चड्ढा सहित दिल्ली के कई बड़े नेता गुजरात में कई सभाएं कर चुके हैं। दिल्ली के तर्ज पर अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में भी फ्री बिजली, शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करना, स्वास्थ्य सुविधाएं में बढ़ोतरी जैसी कई घोषणाएं कर चुके हैं।
इससे पहले 13 सितंबर को गुजरात के दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि, गुजरात में बीजेपी ने 27 वर्षों तक शासन किया है, लेकिन अब तक जनता के हितों और मुद्दों पर बात नहीं की। बीजेपी ने यहां प्रदेश में हर जगह भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी मचा रखी है। लेकिन जब इस विधानसभा चुनाव में जनता आम आदमी पार्टी की सरकार चुनेगी तो हम आपको ईमानदार और भयमुक्त शासन देंगे। उन्होंने कहा कि, हम जनता की सुविधाओं के लिए, उनकी जरूरतों के लिए काम करते हैं।