scriptअब गुजरात में Old Pension Scheme को लागू करने का अरविंद केजरीवाल ने किया वादा, एजुकेशन पर कही यह बड़ी बात | AAP will implement old pension scheme if elected in Gujarat: Arvind Kejriwal | Patrika News
राष्ट्रीय

अब गुजरात में Old Pension Scheme को लागू करने का अरविंद केजरीवाल ने किया वादा, एजुकेशन पर कही यह बड़ी बात

Old Pension Scheme in Gujarat: गुजरात चुनाव को लेकर आज दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक और बड़ा वायदा किया है। वड़ोदरा पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यदि गुजरात में हमारी सरकार बनी तो ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करेंगे।

Sep 20, 2022 / 05:52 pm

Prabhanshu Ranjan

arvind_kejriwal_gujarat.jpg

AAP will implement old pension scheme if elected in Gujarat: Arvind Kejriwal

Old Pension Scheme in Gujarat: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक और बड़ा वायदा किया है। वड़ोदरा पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो राज्य में old pension scheme को लागू करेंगे। अरविंद केजरीवाल ने पंजाब का उदाहरण देते हुए कहा कि पंजाब में भगवंत मान सरकार ने पुरानी पेंशन स्कीम को लागू किया है। यदि गुजरात में हमारी सरकार बनी तो हम गुजरात में भी पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करेंगे।

इसके अलावा वड़ोदरा के टाउनहॉल में अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के पैरेंट्स-टीचर्स से बात की। पैरेंट्स-टीचर्स मीटिंग में अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा व्यवस्था को लेकर कई बातें कही। केजरीवाल ने कहा कि मैं आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की बात करता हूं तो ये नेता मुझे गालियां देने लगते हैं। ये दूसरी पार्टियों के नेता आपके बच्चों को अनपढ़ रखना चाहते हैं ताकि उनका वोट-बैंक बना रहे। मैं आपके बच्चों का भविष्य और एक समृद्ध भारत बनाना चाहता हूं।

https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1572188821944668162?ref_src=twsrc%5Etfw


इससे पहले केजरीवाल ने गुजरात के पैरेंट्स-टीचर्स से कहा कि हमें फिर से देश में ऐसा माहौल तैयार करना है कि हमारे बच्चे विदेश ना जाकर यहीं भारत में पढ़ें और दूसरे देशों के बच्चे भी पढ़ने के लिए भारत आएं। उन्होंने दिल्ली का उदाहरण देते हुए कहा कि दिल्ली की शिक्षा क्रांति में हमारे पैरेंट्स और टीचर्स का बहुत बड़ा योगदान रहा है। गुजरात में भी ये हो सकता है। टाउनहॉल मीटिंग में गुजरात के पैरेंट्स-टीचर्स से बात करने आज वड़ोदरा आया हूं।

https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1572189778619301890?ref_src=twsrc%5Etfw


बता दें कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी गुजरात में पूरे दमखम से चुनाव लड़ने की तैयारी में है। इसलिए अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, राघव चड्ढा सहित दिल्ली के कई बड़े नेता गुजरात में कई सभाएं कर चुके हैं। दिल्ली के तर्ज पर अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में भी फ्री बिजली, शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करना, स्वास्थ्य सुविधाएं में बढ़ोतरी जैसी कई घोषणाएं कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें – अहमदाबाद में बोले अरविंद केजरीवाल, प्रदेश में हर तरफ भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी, AAP की सरकार देगी ईमानदार और भयमुक्त शासन

 


इससे पहले 13 सितंबर को गुजरात के दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि, गुजरात में बीजेपी ने 27 वर्षों तक शासन किया है, लेकिन अब तक जनता के हितों और मुद्दों पर बात नहीं की। बीजेपी ने यहां प्रदेश में हर जगह भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी मचा रखी है। लेकिन जब इस विधानसभा चुनाव में जनता आम आदमी पार्टी की सरकार चुनेगी तो हम आपको ईमानदार और भयमुक्त शासन देंगे। उन्होंने कहा कि, हम जनता की सुविधाओं के लिए, उनकी जरूरतों के लिए काम करते हैं।

Hindi News / National News / अब गुजरात में Old Pension Scheme को लागू करने का अरविंद केजरीवाल ने किया वादा, एजुकेशन पर कही यह बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो