जेल प्रशासन की तरफ से कही गई ये बात
तिहाड़ जेल प्रशासन का कहना है कि जैन को जेल के क्लीनिक में एक साइकेट्रिस्ट द्वारा सलाह दिया गया था। जिसने उन्हें लोगों के आस पास सामाजिक तौर से लोगों से जुड़ने व उनसे बातचीत करने का सुझाव दिया था। तिहाड़ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगर कोई बंदी डिप्रेशन से पीड़ित है तो उसपर उचित ध्यान दिया जाना चाहिए।
केजरीवाल ने ट्विट के माध्यम से बीजेपी सरकार पर किया हमला
केजरीवाल लिखते हैं – सत्येंद्र जैन जी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।
बीजेपी सरकार के इस अहंकार और ज़ुल्म को दिल्ली और देश के लोग अच्छे से देख रहे हैं। भगवान भी इन अत्याचारियों को कभी माफ़ नहीं करेंगे।
इस संघर्ष में जनता हमारे साथ है, ईश्वर हमारे साथ हैं, हम सरदार भगत सिंह जी के चेले हैं। ज़ुल्म, अन्याय और तानाशाही के ख़िलाफ़ हमारी ये लड़ाई जारी रहेगी।
कंकाल जैसा हो गया है शरीर
सत्येन्द्र जैन के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में सत्येंद्र जैन की स्वास्थ्य पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी तबीयत दिन प्रतिदिन ख़राब होती जा रही है। वह कंकाल जैसे दिखने लगे हैं। उन्होंने न्यायालय को इस मामले पर विचार करने को कहा था।
बता दें कि सत्येंद्र जैन के खिलाफ सीबीआई द्वारा साल 2017 में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। एफआईआर के आधार पर उन्हें लगभग साल भर पहले गिरफ्तार किया गया था। तब से सत्येंद्र जैन लगातार तिहाड़ जेल में सजा काट रहे हैं। उन्हें जमानत नहीं मिल पा रही है।