राष्ट्रीय

कर्नाटक में एक व्यक्ति की अस्पताल प्रांगण में ठंड के कारण हुई मौत, डोरमैट्री के लिए नहीं थे 30 रुपये

Karnataka: डोरमैट्री के लिए पैसे नहीं होने के कारण शख्स चेलुवम्बा अस्पताल के बाहर सो गया और ठंड से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान शिवगोपालैया के रूप में हुई है। 

बैंगलोरJan 14, 2025 / 09:19 pm

Ashib Khan

File Photo

Karnataka: कर्नाटक के मैसूर जिले में एक व्यक्ति की ठंड से मौत होने का मामला सामने आया है। दरअसल, व्यक्ति के पास सोने के लिए छात्रावास का उपयोग करने के लिए 30 रुपये नहीं थे, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। डोरमैट्री के लिए पैसे नहीं होने के कारण शख्स चेलुवम्बा अस्पताल के बाहर सो गया और ठंड से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान शिवगोपालैया के रूप में हुई है। 

पत्नी और बेटा आईसीयू में थे भर्ती

जानकारी के मुताबिक व्यक्ति शुक्रवार को अपनी पत्नी के पास मैसूर जिले के चेलवम्बा अस्पताल गए थे। उसकी पत्नी ने हाल ही में एक बच्चे को जन्म दिया था। पत्नी और बच्चा अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे। शिवगोपालैया को आर्थिक तंगी के कारण लगातार तीन रातों से अस्पताल के प्रांगण में सोने के लिए मजबूर होना पड़ रहा था। ठंड के बाद भी वह अस्पताल परिसर के बाहर ही सो रहा था। सोमवार की सुबह उनका शव अस्पताल प्रांगण में पाया गया। 

खाने के लिए नहीं थे पैसे

व्यक्ति के दोस्त ने बताया कि शिवगोपालैया के पास खाने के लिए भी पैसे नहीं थे। हमने उसे खाना लाने में मदद की और एक डॉक्टर ने उसे बच्चे के लिए दूध पाउडर खरीने के लिए पैसे दिए। इस मामले में मैसूर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट की डीन और निदेशक डॉ. केआर दक्षायिनी ने कहा कि यहां पर छात्रावास की सुविधा है, लेकिन शिवगोपालैया ने आर्थिक तंगी के कारण उन सब का इस्तेमाल नहीं किया। अस्पताल को आज सुबह इस मामले की जानकारी मिली है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
यह भी पढ़ें

हरियाणा BJP अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल पर लगा रेप का आरोप, FIR दर्ज

Hindi News / National News / कर्नाटक में एक व्यक्ति की अस्पताल प्रांगण में ठंड के कारण हुई मौत, डोरमैट्री के लिए नहीं थे 30 रुपये

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.