कई स्कूलों में पेयजल और शौचालय तक नहीं
कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में आज कई स्कूलों में पेयजल और शौचालय तक नहीं है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) से भर्ती कर ठेका प्रथा को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रशासन सरकारी स्कूलों पर बिल्कुल भी ध्यान दे रहा है। गरीबों के साथ अन्याय किया जा रहा है।
पीजीटी एवं टीजीटी के 27878 पद खाली
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में ताजा पेश शपथ पत्र में राज्य सरकार ने कबूला है कि पीजीटी एवं टीजीटी के 27878 पद खाली पड़े हैं। इतनी बड़ी संख्या में पद खाली होने का खामियाजा पढ़ने वाले छात्रों को ही भुगतना पड़ रहा है। शपथ पत्र में यह भी माना कि एचकेआरएन के जरिए 3915 टीजीटी व 418 पीजीटी की भर्ती की गई है। यह भर्ती पूरी तरह से अवैध है। इस प्रकार से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।