scriptमात्र 7 सेंकेड में ऐसे भरभराकर गिरी बिल्डिंग, चंद मिनटों में सैलाब में हुई गायब | A 4-storey building collapsed due to heavy rain, your soul will tremble | Patrika News
राष्ट्रीय

मात्र 7 सेंकेड में ऐसे भरभराकर गिरी बिल्डिंग, चंद मिनटों में सैलाब में हुई गायब

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में मात्र 7 सेंकेड में भरभराकर बिल्डिंग गिरने और चंद मिनटों में सैलाब में गायब होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

शिमलाOct 29, 2024 / 02:30 pm

Anish Shekhar

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में आज सुबह पार्वती नदी में एक इमारत ढह गई और बह गई। मात्र 7 सेंकेड में भरभराकर बिल्डिंग गिरने और चंद मिनटों में सैलाब में गायब होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर क्षेत्र के समेज खाद इलाके में बादल फटने के बाद 19 लोग लापता हो गए हैं, यह जानकारी उपायुक्त अनुपम कश्यप ने दी। अधिकारी ने बताया कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की टीमों को मौके पर भेज दिया गया है।
खराब मौसम की स्थिति ने पहाड़ी राज्य को तबाह कर दिया है, क्योंकि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को किन्नौर और लाहौल और स्पीति को छोड़कर हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों के अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली के साथ भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ‘नारंगी’ अलर्ट जारी किया है।

Hindi News / National News / मात्र 7 सेंकेड में ऐसे भरभराकर गिरी बिल्डिंग, चंद मिनटों में सैलाब में हुई गायब

ट्रेंडिंग वीडियो