एयरलाइन ने दिया ये बहाना
डॉ. सिद्धार्थ अरोड़ा का आरोप है कि इंडिगो के ग्राउंड स्टाफ उनकी मां की बातों को अनसुना कर दिया। बाद में अंग्रेजी में कुछ बोलने लगी। इस पर उनकी मां ने कहा कि उन्हें अंग्रेजी समझ में नहीं आती है। एयरलाइन ग्राउंड स्टाफ ने फिर भी कुछ मदद नहीं की।आखिर में परेशान होकर उनकी मां ने उन्हें फोन लगाया। उन्होंने जब एयरलाइन स्टाफ से बात की, तो उन्होंने बहाना किया कि एयरपोर्ट पर सिर्फ चार व्हीलचेयर ही हैं और वह खाली नहीं हैं। इसके बाद उनकी मां ने एयरलाइन से अपनी बीमारी और उम्र का हवाला देकर मदद की गुहार लगाई। वहां पर मौजूद एयरलाइन ग्राउंड स्टाफ ने बोला कि आप पैदल जाइए या फिर फ्लाइट छोड़ दीजिए। इसके बाद उनकी मां किसी तरह अपने सामान के साथ एयरपोर्ट की प्रक्रिया पूरी कर विमान में सवार हो गईं।
कौन हैं राजीव अरिक्कट्ट? UAE में जीता ₹33 करोड़ का जैकपॉट, जानें कैसे बदली किस्मत