बेकाबू कार ने फुटपाथ पर चल रही 5 महिलाओं को रौंदा
यह हादसा कर्नाटक के मैंगलोर के लेडी हिल में हुआ। मैंगलोर के लेडी हिल में फुटपाथ पर चल रही पांच महिलाओं को पीछे से तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इसके बाद गाड़ी बिना रुके वहां से चली गई। इस घटना में रूपश्री (23) नामक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि स्वाति (26), हितानवी (16), कार्तिका (16) और यथिका (12) घायल हो गईं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
कार चालक हुई पहचान
कार ड्राइवर की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद कार चालक ने थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। इस दुर्घटना के संबंध में पांडेश्वर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कार चालक की पहचान कमलेश बलदेव के रूप में की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 279 (तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाना), 337 (दूसरों के जीवन या निजी सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कृत्य से चोट पहुंचाना), 338 (दूसरों के जीवन या निजी सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कृत्य से गंभीर चोट पहुंचाना) और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304(ए) (लापरवाही से मौत का कारण बनना) के तहत मामला दर्ज किया है। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दिल्ली में महिला की जली डेड बॉडी मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका
फुटपाथ पर भी चलना नहीं रहा सेफ
सीसीटीवी फुटेज विचलित करने वाली हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर महिलाएं पैदल चल रही हैं और कुछ लोग सड़क किनारे हैं। इसी बीच एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर आ जाती है औऱ महिलाओं को रौंद देती है। इस घटना के एक चश्मदीद ने बताया कि दो महिलाएं और तीन लड़कियां फुटपाथ पर चल रही थीं।