बता दें, संसद के मॉनसून सत्र का सोमवार को छठा दिन था। इस सत्र की शुरुआत से ही कांग्रेस समेत विपश्री सांसद महंगाई और GST की बढ़ाई गई दरों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। लोकसभा में मंहगाई के मुद्दे पर विरोध कर रहे विपश्र सांसदों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसी बीच लोकसभा स्पीकर ने 4 सांसदों को पूरे सक्ष के लिए निलंबित कर दिया। निलंबित किए गए सांसदों में मणिक्कम टेगोर, टीएम प्रतापन, ज्योतिमणी, रम्या हरिदास शामिल हैं।
ये नेता सदन के अंदर तख्तियों के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पहले उन्हें चेतावनी दी थी कि अगर वे विरोध करना चाहते हैं तो वे सदन के बाहर जाकर प्रदर्शन करें और तख्तियां पकड़ें। उन्होंने कहा कि सदन में तखती लेकर आने वाले किसी भी सदस्य को सदन की कार्यवाही में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा – ‘ये लोकतंत्र का मंदिर है, सदन की गरिमा बनाए रखना सदस्यों की जिम्मेदारी है। सरकार चर्चा करने के लिए तैयार है।’
उन्होंने नियम 374 के तहत, हठपूर्वक और जानबूझकर लगातार सभा के कार्य में बाधा डालकर, अध्यक्षपीठ के प्राधिकार की उपेक्षा करने और सभा के नियमों का दुरुपयोग करने के लिए इन विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया। बता दें, संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत 18 जुलाई से हुई है लेकिन विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के कारण कार्यवाही लगातार बाधित हुई है। ये सत्र 12 अगस्त तक चलने की संभावना है।