एरिक फेगल-डिंग ने दावा किया है कि सत्तारूढ़ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का कहना है कि “जो भी संक्रमित हो रहा है, उसको संक्रमित होने दो, जो मर रहा है, उसे मरने दो। चीनी अधिकारियों ने 19 और 23 नवंबर के बीच कोरोना से चार मौतों की घोषणा के बाद से चीन ने बीजिंग में किसी भी मौत होने की जानकारी नहीं दी है। वहीं वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना महामारी रोगियों के लिए बीजिंग के श्मशान में से एक को हाल के दिनों में शवों से भर दिया गया है क्योंकि चीनी राजधानी में वायरस फैल गया है।
चीन में फिर कोरोना का कहर, सड़कों पर सन्नाटा, श्मशानों में लगी कतारें
भारत में हाल के दिनों में कोरोना के मामलों की संख्या में वृद्धि नहीं देखी गई है। इसके बाद भी कोरोना का खतरा अभी भी बना हुआ है क्योंकि देश ने अभी भी कोरोना के मामले आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मंगलवार यानी आज, भारत में 112 नए कोरोनो वायरस संक्रमण के मामले आए हैं , जबकि एक्टिव कोरोना रे मामले घटकर 3,490 रह गए हैं। बीते रविवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।