क्या आपने देखी है फिल्मी गाने के जरिए राम को रिझाने वाली मॉर्डन सूर्पनखा, देखें वीडियो
पर्यटकों ने बनाया बाघ का वीडियो
जानकारी के मुताबिक रविवार को 50 पर्यटक जंगल सफारी करने पहुंचे थे। चूरना रेंज के साकोट क्षेत्र में टूरिस्ट जंगल सफारी कर रहे थे। तभी झाड़ियों से निकलकर बाघ विचरण करते सड़क की ओर आता दिखा। यह देख जिप्सी रोकी गई और फिर टाइगर शान से टहलता हुआ सड़क पार करके दूसरी ओर जंगल में चला गया। बाघ के जंगल के बीच से आते और फिर रोड क्रॉस कर फिर से जंगल की दूसरी तरफ जाते वीडियो पर्यटकों ने अपने कैमरों में कैद किए हैं जो कि काफी रोमांचित करने वाले हैं। बाघ के दीदार का वीडियो सतपुडा टाइगर रिजर्व ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया के अकाउंट पर भी शेयर किया है। एसटीआर के असिस्टेंट फील्ड डायरेक्टर संदीप फैलोज ने बताया 1 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए गेट खोल दिए गए हैं। पहले ही दिन पर्यटकों को तेंदुआ और टाइगर दिखाई दिया है।
देखें वीडियो-