जिला अस्पताल के सामने दिसंबर 1970 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण तत्कालीन कलेक्टर आनंद मोहन और नगर पालिका के अध्यक्ष श्रीराम राठौर के द्वारा किया गया था।
अब यह प्रतिमा टूटे चश्मा, टूटी लाठी और पैरों की टूटी उंगलियों के सहारे खड़ी है। गांधी जयंती और अन्य कार्यक्रमों पर लोग श्रद्धांजलि देने जरूर जाते हैं पर किसी ने भी इसके लिए आवाज नहीं उठाई है। विगत दिनों कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष अजय सैनी ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर प्रतिमा को ठीक करने की मांग उठाई थी जिसको लेकर कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी विभाग को एक पत्र लिखा था पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियरों ने राष्ट्रपिता गांधी जी की प्रतिमा का निरीक्षण कर एक पत्र होशंगाबाद कलेक्टर को लिखा जिसमें यह जिक्र किया गया की प्रतिमा की रिपेयरिंग अब होना संभव नहीं है इसलिए इस प्रतिमा को बदलकर नई प्रतिमा लगाना ही उचित होगा।
लोक निर्माण विभाग ने अपने पत्र में लिखा है कि गांधीजी की प्रतिमा में उनका चश्मा, हाथ की लाठी, बाएं पैर की उंगली क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं, जिन्हें सुधार पाना संभव नहीं है। इसलिए विभाग में कलेक्टर को नई प्रतिमा स्थापित करने के लिए सुझाव दिया है। विगत दिनों कांग्रेसियों ने मूर्ति सुधार के लिए कलेक्टर अविनाश लवानिया को ज्ञापन सौंपा था।