scriptयहां टूटा चश्मा, टूटी लाठी और पैरों की टूटी अंगुलियों के सहारे खड़े बापू | Statue of Mahatma Gandhi news | Patrika News
होशंगाबाद

यहां टूटा चश्मा, टूटी लाठी और पैरों की टूटी अंगुलियों के सहारे खड़े बापू

पीडब्ल्यूडी विभाग ने कहा-बदलना पड़ेगी 50 साल पुरानी मूर्ति

होशंगाबादMay 29, 2018 / 11:54 am

sandeep nayak

Statue of Mahatma Gandhi news

यहां टूटा चश्मा, टूटी लाठी और पैरों की टूटी अंगुलियों के सहारे खड़े बापू

लोकेश तिवारी/होशंगाबाद। शहर में 50 साल पहले गांधी जी की प्रतिमा लगाई गई थी। कांग्रेस के साथ शहर के सामिजिक संगठनों और शहरवासियों ने भी उत्साह के साथ स्वागत किया और मूर्ति की देखभाल की। समय-समय पर गांधी जी को याद भी किया। लेकिन समय के साथ यह स्थिति बदली गई। अब हाल यह है कि जगह-जगह से टूट-फूट चुकी इस प्रतिमा को बदलना ही अंतिम विकल्प है। टूटा चश्मा, लाठी टूटी, पैरों की टूटी उंगलियां के सहारे खड़ी इस प्रतिमा को पीडब्ल्यूडी विभाग ने सुधार के लायक नहीं समझा और बदलने के लिए कहा है।
Statue of Mahatma Gandhi news
दिसंबर 1970 में प्रतिमा का अनावरण
जिला अस्पताल के सामने दिसंबर 1970 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण तत्कालीन कलेक्टर आनंद मोहन और नगर पालिका के अध्यक्ष श्रीराम राठौर के द्वारा किया गया था।
Statue of Mahatma Gandhi news
अभी यह हैं हाल
अब यह प्रतिमा टूटे चश्मा, टूटी लाठी और पैरों की टूटी उंगलियों के सहारे खड़ी है। गांधी जयंती और अन्य कार्यक्रमों पर लोग श्रद्धांजलि देने जरूर जाते हैं पर किसी ने भी इसके लिए आवाज नहीं उठाई है। विगत दिनों कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष अजय सैनी ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर प्रतिमा को ठीक करने की मांग उठाई थी जिसको लेकर कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी विभाग को एक पत्र लिखा था पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियरों ने राष्ट्रपिता गांधी जी की प्रतिमा का निरीक्षण कर एक पत्र होशंगाबाद कलेक्टर को लिखा जिसमें यह जिक्र किया गया की प्रतिमा की रिपेयरिंग अब होना संभव नहीं है इसलिए इस प्रतिमा को बदलकर नई प्रतिमा लगाना ही उचित होगा।
Statue of Mahatma Gandhi news
लोक निर्माण विभाग ने पत्र में लिखा
लोक निर्माण विभाग ने अपने पत्र में लिखा है कि गांधीजी की प्रतिमा में उनका चश्मा, हाथ की लाठी, बाएं पैर की उंगली क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं, जिन्हें सुधार पाना संभव नहीं है। इसलिए विभाग में कलेक्टर को नई प्रतिमा स्थापित करने के लिए सुझाव दिया है। विगत दिनों कांग्रेसियों ने मूर्ति सुधार के लिए कलेक्टर अविनाश लवानिया को ज्ञापन सौंपा था।
Statue of Mahatma Gandhi news

Hindi News / Hoshangabad / यहां टूटा चश्मा, टूटी लाठी और पैरों की टूटी अंगुलियों के सहारे खड़े बापू

ट्रेंडिंग वीडियो