scriptकंट्रोवर्सी: जंगल सफारी के दौरान बाघ के करीब पहुंच गई रवीना टंडन, देखें VIDEO | Raveena Tandon visits Satpura Tiger Reserve photo share on twitter | Patrika News
नर्मदापुरम

कंट्रोवर्सी: जंगल सफारी के दौरान बाघ के करीब पहुंच गई रवीना टंडन, देखें VIDEO

Raveena Tandon news- जंगल सफारी के दौरान टाइगर के करीब तक पहुंच गई थी रवीना टंडन…। उठे सवाल…।

नर्मदापुरमNov 26, 2022 / 04:10 pm

Manish Gite

raveena1.png

नर्मदापुरम। जंगल सफारी और फोटोग्राफी की शौकीन अभिनेत्री रवीना टंडन (actress raveena tandon) सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में भी सफारी के लिए पहुंची। उन्होंने चूरना के जंगलों में परिवार के साथ सफारी की और टाइगर के करीब तक पहुंच गई थी। बाघ रवीना टंडन की जिप्सी के करीब तक पहुंच गया और गुर्राते हुए पास से गुजरा। तभी रवीना ने यह फोटो क्लिक कर लिया था।

 

 

रवीना टंडन ने शुक्रवार को जब सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (एसटीआर) की तस्वीरें और बाघ के गुर्राने का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इसके बाद सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में हलचल मच गई। दरअसल टाइगर रिजर्व के नियमों के मुताबिक बाघ से पर्यटकों की दूरी बीस मीटर से ज्यादा होना चाहिए। रवीना की जिप्सी बाघ के काफी करीब तक पहुंच गई थी। रवीना के साथ जिप्सी में बेटी राशा थड़ानी भी थी। बता दें रवीना 2022 में छह माह में दूसरी बार एसटीआर घूमने आई हैं। पिछली बार जब जंगल आई थीं तो उसके भी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। हाल ही किए पोस्ट पर रविना ने कैप्शन लिखा कि ‘जहां मेरा दिल है वहां वापस जाएं’।

https://youtu.be/jY2KnBJcgBs

दूरी को लेकर संशय

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मुताबिक जंगल सफारी करने वाले पर्यटकों को बाघ से निर्धारित दूरी रखना पड़ती है। इसकी जानकारी जिप्सी चालक और गाइड को रहती है, लेकिन रवीना की जिप्सी टाइगर के करीब कैसे पहुंची, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पार्क प्रबंधन इसकी पड़ताल करेगा।


अभिनेत्री रवीना टंडन के पार्क में आने की जानकारी मिली है। जिप्सी के करीब से गुजरता बाघ पर्यटकों पर गुर्राया है। सभी पर्यटकों को बाघ से करीब बीस मीटर की दूरी बनाना चाहिए। जिप्सी इतने करीब कैसे गई, इसकी पड़ताल करेंगे।

-एल कृष्णमूर्ति फील्ड डॉरेक्टर, एसटीआर

raveena33.jpg
raveena1.jpg

जब वन विहार पर हो गई थी नाराज

इससे पहले रवीना चार दिन पहले भी सुर्खियों में आ गई थी जब उन्होंने एक वीडियो ट्वीट किया था। यह वीडियो भोपाल के वनविहार का था, जिसमें कुछ पर्यटक बाघ को पत्थर मार रहे थे। उन्होंने ट्वीट कर ऐसे लोगों पर नाराजगी व्यक्त की थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी सराहना की थी। इसके बाद वन विभाग ने भी एक्शन लिया और युवकों के फोटो जारी कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया था।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8fq30h
यह भी पढ़ेंः

वन विहार का वीडियो शेयर कर बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने जताई नाराजगी

https://twitter.com/van_vihar?ref_src=twsrc%5Etfw
raveena2.jpg

Hindi News / Narmadapuram / कंट्रोवर्सी: जंगल सफारी के दौरान बाघ के करीब पहुंच गई रवीना टंडन, देखें VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो