जब लोगों ने रेलवे की टॉवर वेगन को धक्का देकर पहुंचाया आउटर पर, देखें वीडियो
ओएचई लाइन सुधारने गी रेलवे की टॉवर वेगन फाटक पर हुई खराब
जब लोगों ने रेलवे की टॉवर वेगन को धक्का देकर पहुंचाया आउटर पर, देखें वीडियो
सिवनीमालवा। आपने कभी देखा है कि रेलवे के इंजन को लोग धक्का देकर स्टेशन पर पहुंचा रहे हैं। लेकिन ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला मंगलवार दोपहर को सिवनी मालवा में। जहां लोगों ने रेलवे की एक टॉवर वेगन को धक्का देकर उसे आउटर तक पहुंचाया। दरअसल धरमकुंडी रेल्वे फाटक पर ओएचई केबल खराब हो गई थी। इसकी सूचना मिलने के बाद सुधर कार्य करने के लिए रेलवे की टॉवर वेगन को भेजा गया। टॉवर वेगन निर्धारित स्थान तक पहुंच पाती उसके पहले ही टॉवर वेगन फाटक के बीच में ही खराब हो गई। इस कारण हरदा-होशंगाबाद के मुख्य मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं दोपहर के समय चिलचिलाती धूप में राहगीर परेशान हो गए। टॉवर वेगन के बन्द होने पर करीब आधा घंटे तक हरदा होशंगाबाद मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ सेकड़ो वाहनो की कतार लग गई। भीषण गर्मी में यात्री सड़को पर परेशान होते रहे। काफी मशक्कत के बाद भी वेगन का इंजन शुरू नहीं हो सका। इसके बाद रेल्वे विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से वेगन में धक्का देकर उसे आउटर तक धकाकर लेकर गए और ट्रेक को क्लियर किया गया। जिसके बाद रेल्वे फाटक खोल कर वाहनो का आवागमन शुरू किया गया।
100 मीटर तक दिया
ट्रेक को क्लियर करने के लिए राहगीरों ने टॉवर वेगन के लिए करीब १०० मीटर तक धक्का दिया। इस दौरान लोगों को वेगन के लिए आउटर तक पहुंचाने में करीब १० मिनट का समय लगा। इसके बाद ट्रेक क्लियर हो सका।
Hindi News / Hoshangabad / जब लोगों ने रेलवे की टॉवर वेगन को धक्का देकर पहुंचाया आउटर पर, देखें वीडियो