दो परीक्षा केन्द्रों पर जिले के 916 बच्चों ने दी नीट की परीक्षा
पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की बीच हुई परीक्षा, केन्द्रों के बाहर इंजतार करते रहे परिजन
दो परीक्षा केन्द्रों पर जिले के 916 बच्चों ने दी नीट की परीक्षा
नर्मदापुरम- मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए होने वाली एकीकृत नीट की परीक्षा रविवार को आयोजित की गई। शहर में केन्द्रीय विद्यालय और शांति निकेतन स्कूल में परीक्षा आयोजित की गई। दोपहर 2 बजे से शाम 5.50 बजे तक यह परीक्षा हुई। शांति निकेतन स्कूल में 480 और केन्द्रीय विद्यालय में 436 बच्चों ने परीक्षा दी। जबकि दोनों परीक्षा केन्द्र पर कुल 21 बच्चे अनुपस्थित रहे। शांति निकेतन स्कूल प्राचार्य व परीक्षा के नोडल अधिकारी डॉ. केएम जॉर्ज ने बताया कि परीक्षा के दौरान सभी नियमों का पालन किया गया। परीक्षार्थियों को एक घंटे पहले सेंटर पर एंट्री दी गई।
पेन, पैंसिल की रहीं प्रतिबंधित
लड़कियों को परीक्षा केंद्र पर झुमके, हार, कंगन, पेंडेंट जैसे गहने यानी मेटल की चीजे प्रतिबंधित रहीं। परीक्षा केंद्र पर पैन, पैंसिल या अन्य स्टेशनरी भी ले जाने की अनुमति नही थी। हालांकि परीक्षा के लिए सभी जरूरी सामग्री परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र के भीतर ही उपलब्ध कराई गई।
परीक्षा केन्द्र के बाहर परिजन हुए परेशान
परीक्षा के दौरान दोनों परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे। परीक्षा केन्द्र से 100 मीटर की दूरी पर ही परिजनों को रोक दिया गया। ऐसे में परिजन एसपीएम क्लब ग्राउंड व शहीद पार्क में बैठे रहे। रविवार को तापमान अधिक होने से परिजनों को गर्मी से परेशानी हुई।
Hindi News / Narmadapuram / दो परीक्षा केन्द्रों पर जिले के 916 बच्चों ने दी नीट की परीक्षा