प्रशासनिक अमले ने चिंतामन, जलगली, स्वर्ग द्वार, काला झाड़, नागफनी, सीता नहानी, चित्र शाला, काजरी स्थलों को निरीक्षण किया यहां श्रद्धालु पूजन अर्चन करते हैं। इसके बाद नागद्वारी गुफा में सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किए जाने अधिकारियों ने निर्देश दिए।
25 जुलाई से 5 अगस्त तक चलेगा मेला
मेला समिति ने नागद्वारी मेले की संभावित तिथि 25 जुलाई से 5 अगस्त तक निर्धारित की है। मेले में महाराष्ट्र विदर्भ से करीब ३ लाख श्रद्धालू नागद्वारी गुफा में दर्शन के लिए हर साल पहुंचते है। बम बोल के जयकारे लगाते लाठियों के सहारे १७ किमी पैदल पहाड़ी दुर्गम यात्रा पूरी करते है।