बताया जा रहा है कि, पिछले रविवार को सामूहिक प्रार्थना करने के बाद क्रिश्चियन समुदाय के अनुयायी चर्च में ताला डालकर वहां से चले गए थे। इसी के चलते इस रविवार की सुबह करीब 11 बजे जब ये अनुयायी प्रार्थना के लिए वापस चर्च पहुंचे तो अंदर मौजूद चर्च का लगभग पूरा सामान जला पड़ा था। वहीं, इसके साथ ही दीवारों पर स्प्रे पेंट से राम लिखा हुआ था। बताया जा रहा है कि, चर्च के साइड वाली खिड़की की जाली भी टूटी हुई थी, जिसे तोड़कर शरारती तत्व चर्च के भीतर दाखिल हुए होंगे। बता दें कि, चर्च में बिछी दरी समेत अन्य सामान जला हुआ मिला है।
यह भी पढ़ें- 25 सूत्रीय मांगों को लेकर भीम आर्मी का शक्ति प्रदर्शन, बंद किये गए कई रास्ते, कई रूट डायवर्ट
इलाके में तनाव के हालात, भारी पुलिसबल तैनात
आपको बता दें कि, ये कोई पहला मामला नहीं, इससे पहले भी ज्ञात हो तो इटारसी के खेड़ा इलाके में स्थित मिशनखेड़ा चर्च में भी धार्मिक ग्रंथ को जलाकर चर्च में आग लगाने का मामला सामने आ चुका है। फिलहाल, घटना की जानकारी लगते ही एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान मौके पर पहुंचे। वहीं, उन्होंने घटना का मुआयना करने के बाद बताया कि, सूचना मिलते ही भारी पुलिसबल को मौके पर तैनात कर दिया गया है। प्रकरण की जांच भी गंभीरता से की जा रही है। इधर, घटना के बाद से ही इलाके में तनाव के हालात हैं।