इच्छुक आवेदक मुख्यमंत्री उद्यम योजना तहत उद्योग के क्षेत्र में अनाज पिसाई, बेसन निर्माण, मसाला उद्योग, अचार निर्माण, पापड़ उद्योग, आलू चिप्स निर्माण, बेकरी उद्योग, मिल्क प्रोडक्ट, फेब्रीकेशन कार्य, फ्लेक्स निर्माण, अगरबत्ती निर्माण, दोना पत्तल निर्माण, दाल मिल, पीवीसी ग्रेनुअल्स, फर्नीचर निर्माण, फ्लाय ऐश ब्रिक्स तथा बांस शिल्प आदि के लिए आवेदन कर सकते है। इसी प्रकार सेवा ईकाई क्षेत्र में कम्प्यूटर सर्विस सेंटर, मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर, ब्यूटी पार्लर, टेंट हाउस, सेंटरिंग कार्य, रेस्टॉरेन्ट, चिकित्सा सेवा, वाहन मरम्मत व सर्विस सेंटर, बुक वाइंडिंग, कमर्शियल उपयोग के लिए वाहन क्रय आदि के लिए भी आवेदन कर सकते है। इसके अतिरिक्त खुदरा व्यवसाय क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स, मोबाइल शॉप, साइकिल स्टोर्स, खाद बीज दुकान, भवन निर्माण सामग्री व्यवसाय, किराना स्टोर्स, जनरल स्टोर्स, बुक स्टोर्स, कंगन व्यवसाय, नकली आभूषण व्यवसाय, वस्त्र व्यवसाय, रेडिमेट गारमेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक शॉन, फर्नीचर आदि के लिए भी आवेदन किया जा सकता है।
इस योजना को 13 मार्च 2021 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा आरंभ किया गया है। इस योजना को आरंभ करने की घोषणा नागरोदय मिशन के उद्घाटन समारोह में की गई है। मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश के युवाओं को अपना खुद का उद्यम स्थापित करने के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत प्रदान किए गाए ऋण की गारंटी सरकार द्वारा बैंक को प्रदान की जाएगी। जिसका तात्पर्य यह है कि लाभार्थी को कोई भी गारंटी ऋण प्राप्त करने के लिए बैंक को नहीं देनी होगी। इस योजना की एक खास बात यह भी है कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाभार्थियों को ऋण पर ब्याज सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी। MP Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana 2022 के माध्यम से प्रदेश के नागरिक अपना खुद का स्वरोजगार स्थापित कर पाएंगे।