scriptब्रेकिंग – स्कूल में ताबड़तोड़ फायरिंग संचालक की हत्या, एक की हालत गंभीर | firing in school murder case of school director in pipariya mp crime news | Patrika News
नर्मदापुरम

ब्रेकिंग – स्कूल में ताबड़तोड़ फायरिंग संचालक की हत्या, एक की हालत गंभीर

मामला बनखेड़ी थाना क्षेत्र के चादोन गांव का है। जानकारी के मुताबिक पिपरिया शहर में निजी स्कूल संचालक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी…वहीं मुरैना जिले में भी एक चरवाहे की हत्या का मामला सामने आया है…

नर्मदापुरमFeb 21, 2024 / 11:11 am

Sanjana Kumar

school_director_murder_in_pipariya_hoshangabad_narmadeapuram_mp_crime_news.jpg

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम संभाग के पिपरिया शहर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक निजी स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अज्ञात बदमाशों ने सुबह साढ़े सात बजे स्कूल संचालक पर गोलियां दाग दीं। दिन दहाड़े हुए इस मामले से माहौल दहशतजदा हो गया।

मामला बनखेड़ी थाना क्षेत्र के चादोन गांव का है। जानकारी के मुताबिक पिपरिया में निजी स्कूल संचालक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। स्कूल समय के दौरान बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। स्कूल संचालक के पेट में 3 गोली लगी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं फायरिंग में गंभीर रूप से घायल हुए एक और व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की।

यहां चरवाहे की गला घोंटकर कर दी हत्या

उधर मुरैना से भी एक चरवाह की गला घोंटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक चरवाह दो दिन से लापता था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। दो दिन पहले चरवाह अपनी 35 बकरियों के साथ भम्मपुरा के जंगल में गया था, लेकिन फिर नहीं लौटा। पुलिस ने भम्मपुरा के जंगलों में चरवाह को ढूंढा लेकिन वहां पुलिस को चरवाह शव मिला। जांच में सामने आया कि चरवाह की गला घोंटकर हत्या कर दी गई है। वहीं अज्ञात बदमाश चरवाह की हत्या कर चरवाहे की 35 बकरियां ले भागे।

पुलिस ने दोनों ही मामलों में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : एयरबेस के आसपास शादी समारोह में की हर्ष फाइरिंग तो सीधे जाएंगे जेल
ये भी पढ़ें : आप भी बन सकते हैं फिल्म मेकर, बॉलीवुड में छाने को तैयार ये क्रिएटिव आर्टिस्ट बन सकते हैं आपकी प्रेरणा

Hindi News / Narmadapuram / ब्रेकिंग – स्कूल में ताबड़तोड़ फायरिंग संचालक की हत्या, एक की हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो