टैटू आर्टिस्ट डिक्की बाबा बताते हैं कि इस समय युवा धार्मिक और माता-पिता के टैटू अधिक बनवा रहे हैं। वह टैटू बनवाकर माता-पिता के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं। वहीं धार्मिक में ओम, महादेव, त्रिशूल, स्वास्तिक सहित धर्म के प्रतीक चिन्हों के टैटू अपने शरीर पर बनवा रहे हैं।
रोल मॉडल की ओर आकर्षित
युवाओं में टैटू का क्रेज अपने रोल मॉडल को देखकर भी आ रहा है. फिल्मों व टीवी के एक्टर-एक्ट्रेस, खिलाड़ी समेत अन्य सेलिब्रिटी का टैटू देखकर युवा आकर्षित हो रहे हैं। शरीर के किसी हिस्से में टैटू बनवाना आसान काम नहीं है। इसमें अच्छी खासी कीमत चुकानी पड़ती है। हाथ पर छोटा टैटू बनवाने के लिए पांच सौ रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं, जबकि सीने, गर्दन और बाजू के लिए चार हजार रुपए तक खर्च होता है। इन दिनों ट्रेंड में चल रहे फैमिली टैटू के लिए युवा छह से आठ हजार रुपए तक खर्च कर रहे हैं।
अमूमन लोग अपना-अपना अलग-अलग डिजाइन लेकर आते हैं और उसके अनुसार टैटू बनवाते हैं। कुछ लोग जिनकी कोई थीम नहीं होता है वे नेट से डिफरेंट डिजाइन निकालते हैं या फिर जिनके जीवन में ऐसी कुछ चीजें होती हैं जिन्हें वे हमेशा अपने साथ रखना चाहते हैं उस थीम पर आधारित टैटू बनवाते हैं। निशान छुपाने में मददगारटैटू सिर्फ कलाई और बाहों को ही आकर्षक लुक नहीं देते, बल्कि शरीर के किसी हिस्से में चोट के निशान को छुपाने में भी मददगार होते है। यही कारण है कि युवा चोट के निशान चुनाने के लिए भी टैटू बनवा रहे हैं। लड़के और लड़कियों के अलग-अलग डिजाइन वाले टैटू चलन में हैं।