scriptबाबा आज लेंगे नीर, क्षेत्र की खुशहाली के लिए करेंगे भविष्यवाणी | Bhilat Dev Baba fair news in hindi | Patrika News
होशंगाबाद

बाबा आज लेंगे नीर, क्षेत्र की खुशहाली के लिए करेंगे भविष्यवाणी

भीलटदेव का स्थान जिले में ही नहीं अपितु प्रदेश स्तर पर अपनी पहचान बनाए हुए है।

होशंगाबादMar 30, 2018 / 01:53 pm

sandeep nayak

Bhilat Dev Baba fair news in hindi

Bhilat Dev Baba fair news in hindi

संदीप ठाकुर/सिवनी मालवा। नगर से 8 किमी. दूर स्थित प्रसिद्ध भीलटदेव का स्थान जिले में ही नहीं अपितु प्रदेश स्तर पर अपनी पहचान बनाए हुए है। सैकड़ों वर्षों से यहां चैत्र सुदी चौदस से प्रारभ होकर भीलटदेव का मेला लगता है। मेले में दूर-दूर से श्रद्वालु यहां आते हंै और अपनी मनोतिया मानते है। नि:संतान दंपत्ति भी बाबा के दरबार में संतान के लिए भी अपनी झोली फेलाते हैं और संतान प्राप्ति पर उनका मुण्डन व तुलादान भी कराते हैं। मेले का आयोजन हर वर्ष जनपद पंचायत सिवनी मालवा द्वारा किया जाता है। इस वर्ष यह मेला 29 मार्च चैत्र शुक्ल त्रयोदशी से प्रारम्भ होकर अप्रेल की वैशाख कृष्ण पक्षीय दशमी तक चलेगा। यहां पर भीलटदेव का विशाल मंदिर भी बना है। जहां दर्शन के लिए प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु आते हैं। भीलटबाबा को कुछ लोग नाग अवतार तो कई योगी संत का अवतार मानते है यहीं नहीं भारत वर्ष में कहीं भी रहने वाले हरिजन, आदिवासी, गौंड, कोरकू समाज के लोग भीलटदेव को खूब मानते हैं।

बाबा साल में दो बार लेते हैं नीर
भीलटदेव के इस स्थान पर जब मेले के प्रथम दिन चैत्र सुदी चौदस को बाबा भीलटदेव पडि़हार के शरीर पर आकर नीर लेते हैं और क्षेत्र की सुख-समृद्धि और खुशहाली को लेकर छह महीने आगे की भविष्यवाणी करते हैं। बाबा साल में दो बार भविष्यवाणी करते हैं। पहली भविष्यवाणी कुवांर माह की शुक्ल पक्ष सप्तमी दूसरी भविष्यवाणी चैत्र माह की शुक्ल पक्ष तिथि चौदस को होती है। भविष्य वाणी में बाबा हवा, पानी, व्यापार, फसले रोग आदि की जानकारी देते हैं। बाबा पर अगाध आस्था रखने वाले उनके भक्त बाबा की भविष्यवाणी के अनुसार ही सालभर अपने कार्यों को करते हैं।

नीम के इस पेड़ के नीचे होती है भविष्यवाणी
सिवनी मालवा. पवित्र देव स्थल भीलट बाबा में आज भीलट बाबा ( पडि़हार ) नीर लेकर आगामी ६ माह की भविष्यवाणी करेंगे। बाबा की भविष्यवाणी सुनने हरदा, होशंगाबाद सहित बैतूल जिले से बाबा के हजारों भक्त भीलट बाबा पहुंचेगे। पडि़हार दादा मंदिर में पूजन अर्चन के बाद मंदिर के सामने लगे नीम के पेड़ के नीचे भविष्यवाणी करेंगे। जिसे सुनने भक्तों का जनसैलाब उमड़ेगा। मंदिर महंत के अनुसार भीलट देव स्थल वर्षों पुराना है। भीलट देव के पडि़हार दादा को भीलट बाबा की पवन आती है जो भविष्यवाणी करते हैं।
निशान चढ़ाकर किया मेले का शुभारंभ
सिवनी मालवा. क्षेत्र के प्रसिद्ध भीलट देव मेले का शुभारभ गुरुवार को जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर पटेल, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल पटेल सहित जनपद सदस्यों ने पूजन अर्चन उपरांत निशान चढ़ाकर किया। राहुल पटेल ने बताया की मेले में व्यापारियों को किसी भी प्रकार की समस्या आने नही दी जाएगी. बिजली, सफाई, पेयजल की व्यवस्था जनपद पंचायत द्वारा कराई जा रही है साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस विभाग का स्टाफ भी मेले के दौरान मौजूद रहेगा। इस अवसर पर रघुवीर राजपूत, अजीत सिंह मंडलोंई, जनपद सदस्य मधु धुर्वे, जितेन्द्र चौहान, ज्योति मालवीय, रेवाशंकर पटेल, अमित साध, प्रतिपाल अखंडे, मुन्ना मास्साब, तुलसीराम यदुवंशी, बदामी लाल देवड़ा, रामसेवक परते, सीइओ रीना चौहान, सचिव विजय यादव, चद्रकांत मालवीय, राजेन्द्र लौवंशी, सज्जन गौर सहित ग्रामीण व जनपद स्टाफ शामिल थे।

Hindi News / Hoshangabad / बाबा आज लेंगे नीर, क्षेत्र की खुशहाली के लिए करेंगे भविष्यवाणी

ट्रेंडिंग वीडियो