भीलटदेव के इस स्थान पर जब मेले के प्रथम दिन चैत्र सुदी चौदस को बाबा भीलटदेव पडि़हार के शरीर पर आकर नीर लेते हैं और क्षेत्र की सुख-समृद्धि और खुशहाली को लेकर छह महीने आगे की भविष्यवाणी करते हैं। बाबा साल में दो बार भविष्यवाणी करते हैं। पहली भविष्यवाणी कुवांर माह की शुक्ल पक्ष सप्तमी दूसरी भविष्यवाणी चैत्र माह की शुक्ल पक्ष तिथि चौदस को होती है। भविष्य वाणी में बाबा हवा, पानी, व्यापार, फसले रोग आदि की जानकारी देते हैं। बाबा पर अगाध आस्था रखने वाले उनके भक्त बाबा की भविष्यवाणी के अनुसार ही सालभर अपने कार्यों को करते हैं।
सिवनी मालवा. पवित्र देव स्थल भीलट बाबा में आज भीलट बाबा ( पडि़हार ) नीर लेकर आगामी ६ माह की भविष्यवाणी करेंगे। बाबा की भविष्यवाणी सुनने हरदा, होशंगाबाद सहित बैतूल जिले से बाबा के हजारों भक्त भीलट बाबा पहुंचेगे। पडि़हार दादा मंदिर में पूजन अर्चन के बाद मंदिर के सामने लगे नीम के पेड़ के नीचे भविष्यवाणी करेंगे। जिसे सुनने भक्तों का जनसैलाब उमड़ेगा। मंदिर महंत के अनुसार भीलट देव स्थल वर्षों पुराना है। भीलट देव के पडि़हार दादा को भीलट बाबा की पवन आती है जो भविष्यवाणी करते हैं।
निशान चढ़ाकर किया मेले का शुभारंभ
सिवनी मालवा. क्षेत्र के प्रसिद्ध भीलट देव मेले का शुभारभ गुरुवार को जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर पटेल, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल पटेल सहित जनपद सदस्यों ने पूजन अर्चन उपरांत निशान चढ़ाकर किया। राहुल पटेल ने बताया की मेले में व्यापारियों को किसी भी प्रकार की समस्या आने नही दी जाएगी. बिजली, सफाई, पेयजल की व्यवस्था जनपद पंचायत द्वारा कराई जा रही है साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस विभाग का स्टाफ भी मेले के दौरान मौजूद रहेगा। इस अवसर पर रघुवीर राजपूत, अजीत सिंह मंडलोंई, जनपद सदस्य मधु धुर्वे, जितेन्द्र चौहान, ज्योति मालवीय, रेवाशंकर पटेल, अमित साध, प्रतिपाल अखंडे, मुन्ना मास्साब, तुलसीराम यदुवंशी, बदामी लाल देवड़ा, रामसेवक परते, सीइओ रीना चौहान, सचिव विजय यादव, चद्रकांत मालवीय, राजेन्द्र लौवंशी, सज्जन गौर सहित ग्रामीण व जनपद स्टाफ शामिल थे।