सावन में भरता है मेला
एमपी के अमरनाथ यानि नागद्वारी (NAGDWARI) में हर साल सावन के महीने में मेला भरता है। नागद्वारी में कई गुफाएं हैं और इन गुफाओं में नाग देवता की सैकड़ों प्रतिमाएं हैं। नागद्वारी की यात्रा करने वाले भक्तों को प्रत्यक्ष रूप से भी यात्रा के मार्ग में नाग देवता के दर्शन यात्रियों को मिलते हैं। दुर्गम रास्तों से होते हुए लगभग 12 से 13 किलोमीटर की पैदल यात्रा श्रद्धालु नागद्वारी मेले में जाने के लिए करते हैं।
झांसी स्टेशन पर काम के चलते कई ट्रेनों का रूट बदला, देखें लिस्ट
नागद्वारी में नागराज के दर्शन से होते हैं ये लाभ…
पचमढ़ी में हर साल यह मेला आस्था और दिव्यता लिए आता है। आस्था के इस समागम में नागद्वारी पहुंचकर नागराज के दर्शन को बाबा अमरनाथ के दर्शन के समान माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि श्रावण मेले के दौरान नागद्वारी मंदिर में दर्शन करने से कालसर्प दोष दूर होता है और संतान की प्राप्ति होती है। इस साल नागद्वारी पर भरने वाले मेले को लेकर प्रशासन ने खास तैयारियां की हैं और पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
देखें वीडियो- नाग-नागिन का अथाह प्रेम