script10 वीं-12 वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीख घोषित, जानिये कब से होंगे एग्जाम | 10th-12th board exams date announced, know when will be the exam | Patrika News
नर्मदापुरम

10 वीं-12 वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीख घोषित, जानिये कब से होंगे एग्जाम

मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने कक्षा 10 वीं और 12 वीं बोर्ड की परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी है.

नर्मदापुरमOct 29, 2022 / 10:40 am

Subodh Tripathi

10 वीं-12 वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीख घोषित, जानिये कब से होंगे एग्जाम

10 वीं-12 वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीख घोषित, जानिये कब से होंगे एग्जाम

इटारसी. मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने कक्षा 10 वीं और 12 वीं बोर्ड की परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी है, ऐसे में अब बच्चों को परीक्षा की तैयारियों में जुटना होगा, चूंकि हालही बच्चों ने दीपावली अवकाश का आनंद लिया है, इसलिए अब परीक्षा तक कोई छुट्टियां भी नहीं होगी, स्टूडेंट्स को अब पूरा ध्यान पढ़ाई में ही लगाना होगा, लेकिन इस बात का ध्यान रखें परीक्षा के दौरान या पढ़ाई के दौरान किसी प्रकार का तनाव नहीं लें, मन लगाकर पढ़ें और परीक्षा को एक उत्सव की तरह मनाएं।

10वीं-12वीं की अंतिम परीक्षा तिथि जारी
जिला शिक्षा विभाग के एडीपीसी राजेश गुप्ता ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 10 और 12 वीं के अंतिम परीक्षा तिथि जारी कर दी है। 10 वीं के छात्रों को कोई दो विषयों का चयन करना होगा। इसके साथ ही कक्षा 10-12 वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 20 मार्च 202३ तक आयोजित होने की जाएगी। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा सैद्धांतिक और व्यावहारिक परीक्षा की तारीख की घोषणा की गई है। कक्षा दसवीं और बारहवीं की थ्योरी परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और 20 मार्च 202३ तक आयोजित की जाएगी।

 

मध्यप्रदेश बोर्ड द्वारा जारी की गई परीक्षाओं की तारीख के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षाएं 13 फरवरी से 25 मार्च तक होगी, वहीं थ्योरीकल परीक्षाएं 15 फरवरी से 20 मार्च तक आयोजित होगी, बताया जा रहा है कि शीघ्र ही परीक्षा का टाइम टेबल भी जारी कर दिया जाएगा, लेकिन ये तय है कि परीक्षाएं 13 और 15 फरवरी से प्रारंभ होने जा रही है, इस कारण अब स्टूडेंट्स के पास तैयारी के लिए महज साढ़े तीन माह का समय शेष बचा है।

10 वीं-12 वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीख घोषित, जानिये कब से होंगे एग्जाम

10वीं के विद्यार्थियों को कोई भी दो भाषा का करना होगा चयन

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10 वीं के चिल्ड्रन विथ स्पेशल नीड में पढऩे वालों विद्यार्थियों के लिए छूट दी है। इसके लिए शिक्षण सत्र 2022-23 के हाईस्कूल परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। उक्त कक्षा के छात्रों की निर्धारित भाषा विषय में कोई तीन भाषा विषय का चयन करना होगा। मंडल के अनुसार नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क विषय का चयन करने छात्र को निर्धारित भाषा विषय में से कोई दो भाषा का चयन करना अनिवार्य होगा। चिल्ड्रन विथ स्पेशल नीड के छात्र गणित और विज्ञान के स्थान पर चित्रकला अथवा गायन वादन, तबला पखावज या कंप्यूटर विषय में से किसी एक विषय का चयन कर सकेंगे। साथ ही ऐसे छात्र को 3 भाषा विषय में से दो भाषा विषय में मंडल की तरफ से छूट प्रदान की गई है।

Hindi News / Narmadapuram / 10 वीं-12 वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीख घोषित, जानिये कब से होंगे एग्जाम

ट्रेंडिंग वीडियो