scriptनारायणपुर चर्च में तोड़फोड़ मामले में छह आरोपी हुए गिरफ्तार, SP पर जानलेवा हमला करने वाला भी शामिल | Six accused arrested in Narayanpur church vandalism case conversion | Patrika News
नारायणपुर

नारायणपुर चर्च में तोड़फोड़ मामले में छह आरोपी हुए गिरफ्तार, SP पर जानलेवा हमला करने वाला भी शामिल

Narayanpur church vandalism case: जिला मुख्यालय में 2 जनवरी को चर्च में हुई तोड़ फोड़ एवं जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनको गिरफ्तार करने के न्यायालय में समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

नारायणपुरJan 07, 2023 / 11:44 am

CG Desk

नारायणपुर चर्च में तोड़फोड़ मामले में छह आरोपी हुए गिरफ्तार,

छह आरोपी गिरफ्तार

Narayanpur church vandalism case: जिला मुख्यालय(Narayanpur) में 2 जनवरी को चर्च में हुई तोड़ फोड़ एवं जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों में एसपी पर जानलेवा हमला करने के आरोपी सुखमन नेताम शामिल है। वही सभी 6 आरोपी ग्रामीण इलाकों के निवासी है। इनको गिरफ्तार करने के न्यायालय में समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

वही शुक्रवार को गिरफ्तार हुए आरोपियों में एसपी (Narayanpur) सदानंद कुमार पर जानलेवा हमला करने का आरोपी सुखमन नेताम पिता सुरजुराम उम्र 22 निवासी फुटान चांदागांव जिला कोंडागांव शामिल है।

इसके साथ ही निरंजन करंगा पिता मंगत राम उम्र 22 निवासी बोरावंड थाना बेनुर, रमेश पोटाई पिता जगत राम उम्र 35 निवासी भाटपाल थाना बेनुर जिला कोण्डागांव(Kondagaon), लहरू राम नेताम पिता हीरदू राम नेताम उम्र 33 निवासी पलना थाना बेनुर जिला कोण्डागांव, मंगउ राम कावड़े पिता रामसिंह उम्र 32 निवासी इरको थाना एडका, राजु राम दुग्गा पिता चैतुराम उम्र 32 निवासी एड़का शामिल है। वहीं, घटना में और भी अन्य लोग शामिल आरोपियों की पहचान कार्यवाही की जा रही है।


यह भी पढ़ें: CG Weather Update: कोहरे के साथ अब शीतलहर की बारी, अगले दो दिनों तक होगी कड़ाके की ठंड

 

अन्य की तलाश में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार, धर्मान्तरण(Conversion)से उपजे विवाद के बाद जिला मुख्यालय में 2 जनवरी को कैथोलिक चर्च में तोड़-फोड़(church vandalism case) करने के मारपीट कर जानलेवा हमला करने की घटना घटित हुई थी। इस घटना के बाद नारायणपुर(Narayanpur) का तनावपूर्ण रूप में तब्दील हो गया था। इससे अभी भी ग्रामीण अंचलों में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। वही 2 जनवरी को हुई तोड़ फोड़ एवं जानलेवा हमला करने के घटना में शामिल आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर किया गिरफ्तार
इसमे पुलिस घटना स्थल में लगे सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य साक्ष्य के आधार पर आरोपियों को चिन्हाकित कर इसके निवास स्थल में दबिश देकर गिरफ्तार कर रही। इससे पुलिस ने 3 जनवरी को घटना में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार जेल भेज दिया था। वही 6 जनवरी को पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय (Narayanpur) में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8gzt9q

Hindi News / Narayanpur / नारायणपुर चर्च में तोड़फोड़ मामले में छह आरोपी हुए गिरफ्तार, SP पर जानलेवा हमला करने वाला भी शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो