जिले में परीक्षा केन्द्र के अनुरूप 193 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे। सिटी कोआर्डिनेटर द्वारा परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थीयों को परीक्षा के दिन प्रवेश पत्र, पहचान पत्र, 2 पासपोर्ट रंगीन फोटोग्राफ्स, पारदर्शी पानी की बोतल के अलावा किसी अन्य प्रकार की सामग्री न लाने की अपील किया गया है। परीक्षा दोपहर 2 बजे से सायं 5.20 बजे तक संचालित होगी। परीक्षा के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर द्वारा बैठक व्यवस्था, शुध्द पेयजल, विद्युत आदि की आवश्यक तैयारी करने एवं विद्युत विभाग एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को परीक्षा दिवस के दिन परीक्षा केन्द्र में निर्बाध रूप से विद्युत धारा प्रवाहित एवं इंटरनेट व्यवस्था को चुस्त दूरुस्त करने निर्देशित किया गया है।