नारायणपुर

नक्सलियों के डर से पर्यटकों की नजर से अब तक ओझल है बस्तर के ये खूबसूरत वॉटरफॉल

पर्यटकों की नजर से ओझल अबूझमाड़ के जल प्रपात, अबूझ बनकर रह गया

नारायणपुरDec 23, 2019 / 04:04 pm

CG Desk

कच्चापाल जलप्रपात

नारायणपुर . नक्सली प्रभावित अबूझमाड़ अपनी संस्कृति को लेकर देश सेे लेकर विदेश में भी खासा चर्चित है। नक्सली समस्या ने इसकी खूबसूरती को भी डंस लिया है। यहां मौजूद जलप्रपातों का पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने की आड़ में नक्सली रोड़ा बने हुए है। अबूझमाड क्षेत्र के कच्चापाल, हांदावाडा, हरीमरका गावं में कई बड़े जलप्रपात ऐसे हैं जिनकी खूबसूरती देखने इक्का दुक्का लोग ही पहुंच पाते हैं।
वजह है सुविधाओं की कमी। ऐटेकछ़ाड़ नाम क्यों अबूझमाड़ के आदिवासी ग्रामीण उपाल पहाड़ से उगम पाने वाली इस धारा को उपाल नदी के नाम से जानते है। अबूझमाड़ के पूर्वाजो के अनुसार इस नदी के आसपास वाली जगह में केकड़ा अधिक मात्रा में पाया जाता था। इस लिए पूर्वजों से इस झरना को ग्रामीण ऐटेकछ़ाड़ के नाम से पुकारते है।
कच्चापाल पहुंचना ही है दूभर
मुख्यालय से 66 किलोमीटर दूर ओरछा ब्लॉक के कच्चापाल ग्राम पंचायत में 376 परिवार निवासरत हैं। जिसकी जनसंख्या 1015 के करीब है। इस क्षेत्र में सरकार की पहुंच नही के बराबर होने के कारण ग्रामीण सरकार की कई योजना का लाभ पाने से वंचित रहते है।
नक्सलियों के भय से पर्यटकों की नजर से ओझल है बस्तर के ये खूबसूरत जलप्रपात
इस क्षेत्र में सड़क नही होने के कारण ग्रामीणों को पगंडड़ी वाले रास्ते से पैदल सफर तय कर मुख्यालय पहुंचना पड़ता है। घने जंगल से घिरे कच्चापाल कुतूल रोड़ पर स्थित उपाल पहाड़ से निकलने वाली नदी में मानसून के दिनों में ऐटेकछ़ाड़ जलप्रपात देखते ही बनता है।

Click & Read More Chhattisgarh News .

बेहोशी की दवा देकर सराफा कारोबारियों को ठगने वाले अभी तक फरार, पश्चिम बंगाल में मिला लोकेशन

फोन में ऐसा क्या हुआ की जवान युवती को करना पड़ा सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस
ट्रेनों में अब नहीं आएगी बदबू, भारतीय रेलवे करने जा रहा ये नई व्यवस्था

राम वनगमन पर्यटन परिपथ का गृहमंत्री ने किया शुभारंभ, छत्तीसगढ़ में बनेगा राम और माता कौशल्या का भव्य मंदिर
वोटिंग करने गई लड़की के साथ हुआ कुछ यूं कि पुलिस को लेना पड़ा एक्शन

NEET 2020 Exam: नीट एंट्रेंस आवेदन की अन्तिम तिथि 31 दिसंबर, SC,ST,OBC के परीक्षार्थी को मिलेगी ये विशेष छूट

Hindi News / Narayanpur / नक्सलियों के डर से पर्यटकों की नजर से अब तक ओझल है बस्तर के ये खूबसूरत वॉटरफॉल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.