नारायणपुर

Narayanpur Naxal News: माओवादियों को बड़ा झटका! 5 लाख के इनामी सहित 8 नक्सलियों ने किया सरेंडर

Narayanpur Naxal News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 5 लाख के इनामी समेत 8 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। माओवादियों पर आठ लाख से अधिक का इनाम घोषित था।

नारायणपुरJan 23, 2025 / 01:49 pm

Laxmi Vishwakarma

Narayanpur Naxal News: बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर नक्सल संगठन से 1 एसीएम सहित 8 नक्सलियो ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। इसमें दिलीप ध्रुवा पिता बुकलू उम्र 54 निवासी ग्राम फरसगांव-बेदरे थाना कुटरू कुतुल एरिया कमेटी इंटेलीजेंस प्रभारी ईनाम 5 लाख शामिल है।

Narayanpur Naxal News: इन नक्सलियों पर थे लाखों रुपए के इनाम

इसके साथ ही सुकली उर्फ ललिता तिम्मा पिता काना उम्र 25 निवासी ग्राम पोदमकोटी थाना कोहकामेटा कुतुल एलओएस सदस्य ईनाम 1 लाख, सुधराम पोयाम पिता सुकड़ो उम्र 17 निवासी ग्राम थुलथुली एलओएस सदस्य नक्सली कमांडर दीपक का गार्ड ईनाम 1 लाख, सोनी कोर्राम पिता बुधु उम्र 22 निवासी ग्राम भटबेड़ा जाटलूर एलओएस सदस्य ईनाम 1 लाख, मंगलु कश्यप पिता अडमो उम्र 41 निवासी ग्राम बेड़मामेटा कोडलियार जनताना सरकार अध्यक्ष, घस्सी उर्फ पुन्नी पोड़ियाम पिता बीमा उम्र 27 निवासी ग्राम मोहनार, अमृता नुरेटी पिता अड़वे राम उम्र 18 निवासी गारपा पंचायत ईरकभट्ठी नाट्य चेतना मंच, सुदनी वड़दा पिता मंगतु राम वड़दा उम्र 17 निवासी ग्राम कोडलियार रेकावाया जनताना सरकार स्कूल में विद्यार्थी न्यू रिकरूट शामिल है।
यह भी पढ़ें

CG Naxal News: नक्सलियों के डिप्टी कमांडर ने किया सरेंडर, बताई ये बड़ी वजह…

जंगल से तीन संदिग्ध पकड़ा गया..

Narayanpur Naxal News: बीजापुर में 19 जनवरी को थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत हिरमागुंडा, मल्लूर, नैनपाल के जंगल में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के सशस्त्र नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी बीजापुर एवं थाना गंगालूर की टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी। इस दौरान ग्राम नैनपाल के जंगल से तीन संदिग्ध को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पकड़े गये संदिग्ध पुलिस पार्टी को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे, जिनसे पूछताछ पर अपना नाम सन्नू पोटाम पिता स्व सुक्कू पोटाम उम्र 45 वर्ष निवासी कोरचोली पटेलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, राजू पोटाम पिता बुदरू पोटाम उम्र 20 वर्ष कोरचोली पटेलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, सुकराम उईका ऊर्फ हेमा ऊर्फ रमेश पिता स्व0 मासा उईका उम्र 45 वर्ष निवासी कमकानार तेलगापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर बताया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गये माओवादियों की तलाशी मे पास रखे थैला में 01 नग 03 किलोग्राम टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, बिजली का तार, बैटरी, सेफ्टी फ्यूज, पटाखा बरामद किया गया। सभी को रिमाण्ड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Hindi News / Narayanpur / Narayanpur Naxal News: माओवादियों को बड़ा झटका! 5 लाख के इनामी सहित 8 नक्सलियों ने किया सरेंडर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.