scriptCrime News: पकड़ी गई घूसखोरी…. कलेक्टर ने तुरंत की कड़ी कार्रवाई, अधिकारी को निलंबित कर भेजा जेल | Crime News: officer taking bribe suspended and sent to jail | Patrika News
नारायणपुर

Crime News: पकड़ी गई घूसखोरी…. कलेक्टर ने तुरंत की कड़ी कार्रवाई, अधिकारी को निलंबित कर भेजा जेल

Narayanpur Crime News: छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके से घूसखोरी का मामला सामने आया है। नारायणपुर में पदस्थ संकेर कुमेटी सहायक ग्रेड 2 को रिश्वत के मामले में निलंबित कर दिया गया है।

नारायणपुरJul 19, 2024 / 03:53 pm

Kanakdurga jha

cg crime news
Narayanpur Crime News Today: कलेक्टर बिपिन मांझी द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नारायणपुर में पदस्थ संकेर कुमेटी सहायक ग्रेड 2 को रिश्वत के मामले में निलंबित कर दिया गया है। एन्टी करप्शन ब्यूरो जगदलपुर को प्रार्थी लवदेव देवांगन निवासी चांदनी चौक नारायणपुर द्वारा संकेर कुमेटी के विरुद्ध शिकायत दर्ज किया गया था।
इससे 11 जुलाई को आरोपी संकेर कुमेटी सहायक ग्रेड 2 अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) निवासी ग्राम कंदाड़ी तहसील-ओरछा जिला नारायणपुर ने रिश्वत्न लेते पाए जाने पर प्रकरण में विवेचना उपरांत संकेर कुमेटी को विधिवत् 11 जुलाई को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें

CG Cyber Crime: हाईकोर्ट अधिवक्ता का WhatsApp हैक, दोस्तों को मैसेज कर पैसे मांग रहा था ठग…ऐसा हुआ मामले का खुलासा

कार्यालय जेल अधीक्षक उप जेल नारायणपुर तहत संकेर कुमेटी जो कि विशेष न्यायाधीश कोण्डागांव द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 12 जुलाई से वर्तमान में उप जेल नारायणपुर में परिरूद्ध है।इससे संकेर कुमेटी सहायक ग्रेड 2 उप जेल नारायणपुर में 48 घंटे से अधिक कालावधि के लिए अभिरक्षा में निरूद्ध रहने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा के नियम-9 के उपनियम (1) एवं (2) (क) के तहत संकेर कुमेटी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

Hindi News / Narayanpur / Crime News: पकड़ी गई घूसखोरी…. कलेक्टर ने तुरंत की कड़ी कार्रवाई, अधिकारी को निलंबित कर भेजा जेल

ट्रेंडिंग वीडियो