scriptउपचुनाव से पहले नक्सलियों का बड़ा प्लान हुआ फेल, सुरक्षाबलों को निशाना बनाने लगाया था IED बम | Cobra battalion recovered IED Bam in Bastar, Police Forces, Naga force | Patrika News
नारायणपुर

उपचुनाव से पहले नक्सलियों का बड़ा प्लान हुआ फेल, सुरक्षाबलों को निशाना बनाने लगाया था IED बम

सुरक्षाबलों ने बुरकापाल से बरामद किया पांच – पांच किलो के आईईडी (IED Bam) बम

नारायणपुरSep 01, 2019 / 09:32 pm

CG Desk

उपचुनाव से पहले नक्सलियों का बड़ा प्लान हुआ फेल, सुरक्षाबलों को निशाना बनाने लगाया था IED बम

उपचुनाव से पहले नक्सलियों का बड़ा प्लान हुआ फेल, सुरक्षाबलों को निशाना बनाने लगाया था IED बम

नारायणपुर। नक्सलियों का बड़ा प्लान फिर से एक बार सुक्षा बालों ने नाकाम किया है। नक्सलियों द्वारा रोड ओपनिंग पार्टी को निशाना बनाने के लिए पांच-पांच किलो के आईईडी बम लगाया गया था। सुरक्षाबलों ने बुरकापाल इलाके से इसे बरामद किया हैं। ये दोनों आईईडी सुरक्षाबलों के आने जाने वाले पगडंडी में लगाया गए थे।

बच्चों को प्राइवेट स्कूल में दाखिला दिलाने से पहले जान लें ये जरुरी बातें, सरकार ने जारी किया नया कानून

आपको बता दें आगामी दंतेवाड़ा उपचुनाव को लेकर नक्सलियों की बड़ी साजिस कहीं न कहीं चल रही है जिसके ऊपर छत्तीसगढ़ और बस्तर ने मौजुद तमाम फोर्सेस उन्हें नाकाम करने के लिए कार्य कर रहें हैं।
उपचुनाव से पहले नक्सलियों का बड़ा प्लान हुआ फेल, सुरक्षाबलों को निशाना बनाने लगाया था IED बम
नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए इस प्रकार के आईईडी (IED) अक्सर नक्सिलयों द्वारा लगाए जाते हैं। कोबरा 206 बटालियन और डीआरजी की संयुक्त कार्रवाई में इन्हे बरामद किया गया है।

टीचर के साथ लिव इन में रहकर करता रहा शोषण, जब शादी की बात आई सामने तो दिखाया उसी का MMS

कोबरा कमांडेंट उदय दिव्यांशु एवं एसपी शलभ सिन्हा के नेतृत्व में सुरक्षाबलों को दो एलईडी को बरामद करने में सफलता मिली है। इसके साथ ही एक बार फिर से नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया गया है।

Click & Read More Chhattisgarh News.

Hindi News / Narayanpur / उपचुनाव से पहले नक्सलियों का बड़ा प्लान हुआ फेल, सुरक्षाबलों को निशाना बनाने लगाया था IED बम

ट्रेंडिंग वीडियो