73 साल के पति को 65 साल की पत्नी पर था शक, हत्या कर घरवालों को बताया और निकल गया घूमने
जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए विमला को गिरफ्तार कर लिया और फिलहाल वह जेल में है। लेकिन उसके गुनाहों की सजा वह अकेले नहीं भुगत रही है। उसके साथ उसके दूसरे बेटे को भी सजा मिल रही है। ढाई साल के इस मासूम को पालने में मजदूर पिता काफी साबित हो रहा है।जब Boyfriend ने अपनी Girlfriend के पिता से फोन पर कहा-तेरी बेटी का यार बोल रहा हूं, और फिर…
इसलिए उसने पार्षद उस्मान खान और मनोज साहा से मदद की गुहार लगाई। जिसके बाद दोनों ने पालन पोषण करने में लाचार असहाय पिता की समस्या का समाधान किया और ढाई वर्षीय बालक को चाइल्डलाइन 1098 की मदद से सरकारी योजना का लाभ दिलाने बालक को विशेषीकृत दत्तक ग्रहण एजेंसी भेज दिया है।जानिये, आठ लाख की इनामी महिला नक्सली के पास से बरामद हुई थाली में क्यों हो गया था सुराख
बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष बबिता पांडे ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की चाइल्ड लाइन द्वारा बच्चे का प्रकरण प्रतुत किया गया है तात्कालिक व्यवस्था के लिए बालक को विषेशाधिकृत दत्तक ग्रहण एजेंसी में रखा गया है बच्चे की उचित पालन पोषण व भविष्य के लिए आगामी कार्यवाही की जा रही है।खबरों पर बने रहने के लिए Download करें Hindi news App