scriptCG Naxals Attack: नक्सलियों के नापाक इरादे फैल, जमीन के अंदर दफनाया था IED बम, फोर्स ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन | CG Naxals Attack: Naxals intention Nefarious IED bomb buried underground force rescue | Patrika News
नारायणपुर

CG Naxals Attack: नक्सलियों के नापाक इरादे फैल, जमीन के अंदर दफनाया था IED बम, फोर्स ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन

CG Naxals Attack: 5 किलो के कमाण्ड आईईडी को नक्सलियों के द्वारा पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने की नीयत से लगाया गया था।

नारायणपुरMay 16, 2024 / 06:59 pm

Kanakdurga jha

CG Naxals Attack
CG Naxals Attack: पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने जिला नारायणपुर में नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। इससे छोटेडोंगर थाना क्षेत्रान्तर्गत मढ़ोनार रोड में गौरदण्ड चौक के पास नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के नीयत से आईईडी लगाये जाने की सूचना ग्रामीणों ने थाना छोटेडोंगर में दी थी। इससे सूचना तस्दीक हेतु छोटेडोंगर थाना से जिला पुलिस बल एवं आईटीबीपी 29वीं वाहिनी एवं बीडीएस की संयुक्त टीम मौके पर रवाना हुई थी।

नक्सलियों ने लगाया था 5 किलो का कुकर आईईडी

इससे सर्चिंग दौरान के महुआ पेड़ के नीचे लाल-काला रंग का बिजली वायर एवं लकड़ी का बना चिमटी दिखा जिसके नीचे मिट्टी और पत्थर में दबा कुकर आईईडी बरामद हुआ। जिसे सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए सुरक्षित तरीके से बीडीएस टीम द्वारा प्रेसर कूकर आईईडी का नष्टीकरण का कार्यवाही किया गया। 5 किलो का कुकर आईईडी नक्सलियों के द्वारा पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने की नीयत से लगाया गया था।
यह भी पढ़ें

CG Naxals: आतंकियों को बैकफुट भेजने में लगी जवान, हर इलाके में रख रहे पैनी नजर

जवानों ने किया सर्चिंग ऑपरेशन

पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने नारायणपुर में नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। इससे बुधवार को ओरछा थाना क्षेत्र में मांझीपारा सड़क किनारे संदिग्ध वस्तु मिलने की सूचना पर सूचना तस्दीक हेतु थाना ओरछा से जिला पुलिस बल एवं डीआरजी, छसबल डी कपनी 16वीं वाहिनी एवं बीडीएस की संयुक्त टीम मौके पर रवाना हुई थी।
इससे सर्चिंग के दौरान मांझीपारा रोड के किनारे बिजली का वायर निकला हुआ था जो कमाण्ड आईईडी से लगा बरामद हुआ था। इसे सुरक्षात्मक मानकों का पालन करते हुए सुरक्षित तरीके से बीडीएस टीम द्वारा कमाण्ड आईईडी का नष्टीकरण की कार्यवाही किया गया। इस 5 किलो के कमाण्ड आईईडी को नक्सलियों के द्वारा पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने की नीयत से लगाया गया था।

Hindi News / Narayanpur / CG Naxals Attack: नक्सलियों के नापाक इरादे फैल, जमीन के अंदर दफनाया था IED बम, फोर्स ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन

ट्रेंडिंग वीडियो