scriptइस दिन बंद रहेंगे सभी शराब दुकान, यहां के कलेक्टर ने जारी किया आदेश | All liquor shops will remain closed on this day, the collector issued | Patrika News
नारायणपुर

इस दिन बंद रहेंगे सभी शराब दुकान, यहां के कलेक्टर ने जारी किया आदेश

29 जुलाई को ”मोहर्रम” मनाया जाएगा। इस देखते हुए कलेक्टर अजीत वसंत ने शुष्क दिवस घोषित कर शराब दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया है

नारायणपुरJul 27, 2023 / 03:15 pm

चंदू निर्मलकर

sharab_dukan.jpg
नारायणपुर। जिला प्रशासन ने 29 जुलाई को शुष्क दिवस घोषित किया है। जिसके तहत इस दिन जिले के सभी शराब दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया है। बता दें कि 29 जुलाई को ”मोहर्रम” मनाया जाएगा। इस देखते हुए कलेक्टर अजीत वसंत ने शुष्क दिवस घोषित कर शराब दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया है।
यह भी पढ़ें

कोरियन डांस के चक्कर में घर से 50 हजार लेकर भागी 13 साल की बच्ची, दुर्ग पुलिस ने दिल्ली से किया रेस्क्यू

जारी निर्देश के अनुसार जिले में स्थित समस्त देशी, विदेशी मदिरा की फटकर दुकानें एवं एफ.एल.4(क) व्यावसायिक क्लब व एफ.एल.7 सैनिक कैंटीन को पूर्णत: बंद रखा जाएगा। शुष्क दिवस के दौरान जिले में अवैध मदिरा संग्रहण, विनिर्माण, परिवहन व विक्रय पर पूर्णत: नियंत्रण रखने के लिए जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया गया है।
यह भी पढ़ें

Parliament Monsoon Session : छत्तीसगढ़ की इन 12 आदिवासी जातियों की मिला ST का दर्जा, राज्यसभा में प्रस्ताव पारित

नारायणपुर के अलावा रायपुर समेत अन्य जिलों में भी शुष्क दिवस घोषित किया है। यहां भी जिले की सभी शराब दुकानें बंद रहेंगी।

Hindi News / Narayanpur / इस दिन बंद रहेंगे सभी शराब दुकान, यहां के कलेक्टर ने जारी किया आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो