scriptउन्हेल पुलिस द्वारा अवैध रूप से कब्जे में रखे 60 लीटर कच्ची शराब के साथ युवक को धर दबोचा | Unhel Police arrested a young man with 60 liters of raw liquor in ille | Patrika News
नागदा

उन्हेल पुलिस द्वारा अवैध रूप से कब्जे में रखे 60 लीटर कच्ची शराब के साथ युवक को धर दबोचा

उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक सतेन्द्र सिंह चौधरी, उपनिरीक्षक आरसी दलोदिया, आर. 1026 अखिलेश यादव, आर. 1486 जितेन्द्र सिंह पाल एवं सैनिक 310 पवन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

नागदाFeb 28, 2024 / 02:20 pm

Ashish Sikarwar

उन्हेल पुलिस द्वारा अवैध रूप से कब्जे में रखे 60 लीटर कच्ची शराब के साथ युवक को धर दबोचा

उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक सतेन्द्र सिंह चौधरी, उपनिरीक्षक आरसी दलोदिया, आर. 1026 अखिलेश यादव, आर. 1486 जितेन्द्र सिंह पाल एवं सैनिक 310 पवन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

वर्तमान में राज्य शासन द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक उज्जैन प्रदीप शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नीतेश भार्गव, नगर पुलिस अधीक्षक नागदा बृजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उन्हेल निरी. रामसिंह भाबोर के निर्देशन में थाना उन्हेल पुलिस द्वारा कल दिनांक 27.02.24 को गांव पासलोद में आरोपी हरिओम पिता रामेश्वर जाति मोगिया को पकड़कर उसके कब्जे से उसके मकान के ओटले पर रखी दो नीले रंग की प्लास्टिक की केनों में भरी 30-30 लीटर कुल 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती 6000/- रूपये की रात्रि करीबन 09.00 बजे जप्त की गई व आरोपी को धारा 34(2) म.प्र. आबकारी अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को आज दिनांक को न्यायालय नागदा पेश किया जावेगा। आरोपी को आज दिनांक को न्यायालय नागदा पेश किया जावेगा।

उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक सतेन्द्र सिंह चौधरी, उपनिरीक्षक आरसी दलोदिया, आर. 1026 अखिलेश यादव, आर. 1486 जितेन्द्र सिंह पाल एवं सैनिक 310 पवन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Hindi News / Nagda / उन्हेल पुलिस द्वारा अवैध रूप से कब्जे में रखे 60 लीटर कच्ची शराब के साथ युवक को धर दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो