इधर कृषि उपज मंडी में मंगलवार को 3 हजार क्विटंल गेंहू की खरीदी की गई
नागदा•Mar 26, 2019 / 09:37 pm•
Gopal Bajpai
नागदा में पहले दिन ही समर्थन मूल्य की व्यवस्था ध्वस्त
नागदा। किसानों की उपज समर्थन मूल्य पर खरीदी मंगलवार से शुरू होना थी। लेकिन न तो किसानों को भोपाल से मैसेज मिले और न ही खरीदी केंद्र का पोर्टल खुल सका। जिसके कारण पहले दिन ही समर्थन मूल्य पर उपज बेचने आए किसानों को निराश होना पड़ा है। मार्केटिंग सोसायटी द्वारा रूपेटा स्थित गणेश वेयर हाउस पर खरीदी की जाऐगी। वही गांव पिपलौदा बांगला, बैरक्षा एवं हिड़ी सोसाइयटियों भी खरीदी केंद्र बनाए गए हैं। जहां पर मंगलवार को समर्थन मूूल्य पर गेहूं की खरीदी प्रारंभ होना थी। लेकिन किसी भी किसान के पास उपज बेचने का मैसेज नहीं आया जिसके कारण किसानों में असमंजस की स्थिति बनी हुई हैं। वहीं केंद्रों के पोर्टल भी
अपडेट नहीं होने से उपज खरीदी की पर्ची निकालने में परेशानी आ रही है। हालांकि अधिकारियों की मानें तो गुरूवार तक सब कुछ ठीकठाक हो जाएगा और खरीदी प्रारंभ कर दी जाएगी।
खरीदी केंद्रों पर पंजीकृत किसान
केंद्र का नाम संख्या
नागदा ११११
बैरछा १५२६
हिडी १५७२
पिपलौद ६४०
तिथि निर्धारित नहीं होने से परेशानी
परेशान करने वाली बात यह है, कि शासन द्वारा गेहूं की खरीदी की तिथि २५ मार्च निर्धारित की गई थी। तिथि की शासकीय होने के कारण क्षेत्र के किसान तिथि अनुसार उपज लेकर केंद्रों पर पहुंच गए। लेकिन कृषि उपज मंडी द्वारा किसानों को वेयर हाउस पर उपज बेचे जाने की बात कहकर लौटा दिया गया। कयास लगाए जा रहे हैं, कि गुरूवार से केंद्रों पर खरीदी शुरू हो सकेगी।
मंडी में शुरू हुई मुर्हूत की खरदी
नए उपज की खरीदी को लेकर कृषि उपज मंडी के व्यापारियों ने बिना देरी करते हुए मंगलवार से खरीदी शुरू कर दी। मुर्हूत की खरीदी में ग्राम बैरछा केंद्र पर 1 ट्रॉली व गांव हिड़ी केंद्र पर 2 ट्रॉली गेहूं खरीदी गया। बता दें, कि उपज का विक्रय करने वाले किसानों के पास किसी प्रकार का कोई मैसेज नहीं आया था। लेकिन व्यापारियों ने उपज की कच्ची रसीद बनाकर उपज को खरीद लिया। मंगलवार को कृषि उपज मंडी तीन हजा क्विंटल गेहूं की आवक हुई हैं।
पांच दिनों के अवकाश के बाद खुली मंडी
इधर होली पर्व के बाद से ही कृषि उपज मंडी में अवकाश निर्धारित था। पांच दिनों के लंबे अवकाश के बाद मंगलवार को मंडी खुल सकी। लेकिन उपज की समर्थन मूल्य की खरीदी बिक्री नहीं हो सकी। मंगलवार को करीब 3000 क्विंटल गेहूं की आवक हुई। जिसका न्यूनतम भाव 1660 रु व अधिकतम भाव 1924 रु प्रति क्विंटल रहा।
Hindi News / Nagda / नागदा में पहले दिन ही समर्थन मूल्य की व्यवस्था ध्वस्त