scriptVideo :नागौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई , 19 जुआरियों से सवा लाख से अधिक राशि बरामद | Video : Nagaur police's big action against gamblers | Patrika News
नागौर

Video :नागौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई , 19 जुआरियों से सवा लाख से अधिक राशि बरामद

तीन चौपहिया वाहन व 6 मोटरसाइकिल जब्त

नागौरApr 11, 2019 / 06:36 pm

shyam choudhary

Nagaur police's big action against gamblers

Nagaur police’s big action against gamblers

नागौर. नागौर पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनसे एक लाख 28 हजार 940 रुपए बरामद किए। पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से तीन चार पहिया वाहन एवं छह मोटरसाइकिलें भी जब्त की हैं।
नागौर एसपी डॉ. गगनदीप सिंगला के निर्देश पर नागौर जिले में सामाजिक अपराधों की रोकथाम की के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को नागौर वृत्ताधिकारी सुभाषचन्द्र, उपाधीक्षक पुलिस (एससी/एसटी) श्रवणदास संत व सदर थानाधिकारी सहदेव चौधरी के नेतृत्व में सदर थाने की टीम, एसपी कार्यालय की साइबर सेल की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के खरनाल की सरहद में दबिश देकर रुपयों पर दांव लगाकर जुआ खेल रहे 19 जुआरियों को दबोचा।
ये जुआरी हुए गिरफ्तार
सदर थाना पुलिस ने बासनी निवासी जुआरी मेहबूब पुत्र मोहम्मद सदीक, मोहम्मद इकबाल पुत्र मोहम्मद सरदार, अलाबक्स पुत्र मोहम्मद ईस्माइल, मोहम्मद जीना उर्फ मोहम्मद अली पुत्र मोहम्मद हनीफ, नासीर अहमद पुत्र अमीर अहमद, अब्दुल रज्जाक पुत्र मोहम्मद हनीफ, मोहम्मद नईम पुत्र मोहम्मद सरदार, मोहम्मद आरीफ पुत्र मोहम्मद अमीन, अलाबक्स पुत्र गुलाम मुस्तफा, गुलाम मुस्तफा पुत्र मोहम्मद हनीफ, रजब अली पुत्र हाजी मोहम्मद इकबाल को गिरफ्तार किया। इसी प्रकार कादरपुरा निवासी अल्ला बक्स पुत्र मोहम्मद शौकत, कुम्हारी निवासी अरफान पुत्र मोहम्मद हनीफ, खरनाल निवासी ओमप्रकाश पुत्र जोधाराम गाडिय़ा लुहार, फिडोद निवासी सहदेवराम पुत्र भंवरलाल जाट, जनाणा निवासी धन्नाराम उर्फ धनराज पुत्र मदनलाल जाट, रिछपाल पुत्र मांगीलाल जाट, रामलाल पुत्र प्रेमाराम जाट एवं नाथूराम पुत्र शैतानराम जाट को गिरफतार किया गया। पुलिस ने जुआरियों से दो बोलेरो गाड़ी, एक केम्पर गाड़ी व 6 मोटर साइकिलें जब्त की हैं। सदर थानाधिकारी चौधरी ने बताया कि भविष्य में भी जुआरियों एवं सटोरियों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई जारी रहेगी।
फोटो…

Hindi News / Nagaur / Video :नागौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई , 19 जुआरियों से सवा लाख से अधिक राशि बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो