मूण्डवा में स्थापित होने वाला अम्बुजा सीमेंट का संयंत्र पूरी तरह से नवीनतम प्रदूषण नियंत्रण उपकरणों से सुसज्जित होगा। प्लांट का निर्माण इस प्रकार किया जा रहा है कि यह ईएसपी, बगहाउस एण्ड बैग निर्धारित उत्सर्जन मापदण्डों को पूरा कर सके। इस अत्याधुनिक संयंत्र में हीट रिकवरी सिस्टम और कैप्टिव पावर प्लांट की सुविधा भी होगी।
अम्बुजा के सीमेंट प्लांट में पानी की आपूर्ति आरएसएमएमएल की मातासुख लिगनाइट माइंस, एसटीपी और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी की विभाग द्वारा की जाएगी। इसके अनुबंध की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसी प्रकार अम्बुजा की स्थिरता की दृष्टि के तहत यह पूर्ण रूपेण औद्योगिक रहेगी तथा नगर पालिका के कचरे को बतौर वैकल्पिक इंधन के रूप में काम लिया जाएगा, ताकि प्राकृतिक संसाधनों पर निर्भरता कम हो सके। संयंत्र में आने वाले सारे कच्चे माल को संयंत्र स्थित कवर शेड में रखा जाएगा, जिससे भविष्य में शून्य उत्सर्जन की संभावना रहे।
राज्य में बाजार भागीदारी बढ़ाने का उद्देश्य
मारवाड़ मूण्डवा क्षेत्र में निवेश करने के पीछे कम्पनी का उद्देश्य राजस्थान में बाजार भागीदारी को और सुदृढ़ करना तथा निकटवर्ती राज्यों में आपूर्ति को बढ़ाना। इस परियोजना को अगले तीन वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य है। इससे स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष रूप से 800 एवं परोक्ष रूप से 10 हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
– राजेश सिंघी, यूनिट हैड, मारवाड़ मूण्डवा प्रोजेक्ट, अम्बुजा सीमेंट