लाडनूं . मेगा हाईवे स्थित मंगलपुरा दुजार के बीच ट्रक पलट कर बाइक पर गिरने से बाइक सवार पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए तथा मुश्किल से दबे हुए शवों को बाहर निकाला। दोनों के शव राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए। हादसे के बाद रास्ते में जाम लग गया। मौके पर पहुंची क्रेन की मदद से ट्रक को हटा पाने में नाकाम रहने पर एक और क्रेन मंगवानी पड़ी। पुलिस ने मौके पर वाहनों की आवाजाही बनाई। ट्रक में रंग-पेंट््स के ड्रम भरे थे और वह लाडनूं की तरफ से आते हुए डीडवाना की तरफ जा रहा था। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक की पहचान 28 वर्षीय डीडवाना निवासी फिरोज एवं बेटा पांच वर्षीय अमर रजा के रूप में हुई। वे लाडनूं दावत में शामिल होने आए थे। इनकी पहचान बाइक से हो सकी। पुलिस मामले की जांच में जुटी रही।