घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं डीडवाना थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। घटना को लेकर परिजन अपनी मांगों को लेकर अस्पताल परिसर में ही धरने पर बैठ गए।
वहीं धरने की सूचना पर नायब तहसीलदार, नगर परिषद अधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों से समझाइए का प्रयास किया। धरने पर बैठे लोग मुआवजे, तालाब के चारों ओर बाउंड्री, नाले की सफाई व अन्य मांगे कर रहे थे। मांगों को पूरी किए जाने के आश्वासन पर लोग शांत हुए। जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
परिषद की लापरवाही आई सामने मामले को लेकर आक्रोशित लोगों ने नगरपरिषद पर लापरवाही बरतने संबंधी आरोप लगाए। लोगों ने कहा इतना बड़ापानी का तालाब आबादी के बीच है लेकिन परिषद के द्वारा सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किए गए है। बल्कि नालों तक कि सफाई नही की जा रही।