नागौर

Nagaur Crime: मुनीम ने महंगे शौक में पिता की जमा पूंजी उड़ाई, फिर साथियों के साथ मिलकर रची खौफनाक साजिश

पुलिस ने बताया कि वारदात से पहले बदमाश सब्जी विक्रेता के घर में प्रवेश कर चुके थे। मुख्य साजिशकर्ता मुनीम ने अपने ही दोस्तों से खुद पर चाकू से हाथ व पैर पर वार करवाया।

नागौरJan 23, 2025 / 10:25 am

Rakesh Mishra

पत्रिका फोटो

Nagaur Crime News: नागौर के नावांशहर शहर के मुख्य बाजार में सब्जी विक्रेता के मुनीम ने साथियों के साथ साजिश रचकर सब्जी विक्रेता को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस के अनुसार झंडा चौक में सब्जी का काम करने वाले कमलकांत शर्मा का परिवार मंगलवार को शादी समारोह में भाग लेने कुचामन गया हुआ था। कमलकांत व उसका मुनीम मुबारक घर पर थे।

चाकू के वार में मुनीम घायल

इसी दौरान दो नकाबपोश युवकों ने दोनों को बंधक बनाकर चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। चाकू के वार में मुनीम मुबारक घायल हो गया और नकाबपोश लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल रायसिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

आंगन में बिखरा था खून

घर में कमलकांत के हाथ पैर बंध हुए मिले। घर के आंगन पर काफी खून बिखरा हुआ था। मुनीम के हाथ व पैर में चोट लगी हुई थी। घर की अलमारियों से लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात तथा नकदी गायब थे। पुलिस ने मुनीम मुबारक का प्राथमिक उपचार कराया तथा बाद में संदिग्ध मान उसे थाने ले गई। इस संबंध में सीओ अरविन्द विश्नोई ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुबारक से सख्ताई से पूछताछ की, जिसमें उसने वारदात करना स्वीकार कर लिया।

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी

इसके बाद नागौर के एएसपी नेमीचंद खारिया, सीओ अरविन्द विश्नोई ने 15 सदस्यों की तीन टीमों का गठन कर फरार आरोपियों की तलाश में भेजी। हेड कांस्टेबल रायसिंह, रामकल्याण व नरेश ने दर्जनों जगह दबिश दी व 20 से अधिक स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपियों की पहचान की। मुख्य साजिशकर्ता नावां निवासी मुनीम मुबारक खान (28) पुत्र दौलत उर्फ रमजान खान, कयामुद्दीन उर्फ बबलू (22) पुत्र इस्लामुदीन व डासरोली हाल नावां निवासी लालचंद उर्फ नरेंद्र (22) पुत्र मालाराम रेगर को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि वारदात से पहले बदमाश सब्जी विक्रेता के घर में प्रवेश कर चुके थे। मुनीम ने अपने ही दोस्तों से खुद पर चाकू से हाथ व पैर पर वार करवाया। पीड़ित कमलकांत ने रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार रात करीब साढ़े 9 बजे वह घर पर टीवी देख रहा था। उस समय मुनीम मुबारक घर पर था। उस दौरान उसके कमरे के बाहर दो नकाबपोश युवक आए तो उसने मुबारक को आवाज लगाई। वह नहीं आया तो युवकों ने कमरे में घुसकर उसके साथ मारपीट की और हाथ बांध दिए।
गल्ले में से अलमारी की चाबी निकाली और अलमारी खोलकर सामान फैला दिया तथा नकदी व जेवरात लेकर भाग गए। पीड़ित ने बताया कि उसकी जेब में रखे 30 हजार रुपए भी निकाल लिए तथा उसका मुंह बांधकर कमरे के बाहर ताला लगा दिया। बाद में उसने पुत्री को फोन किया। मोहल्ले के लोग भी मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना देकर बुलाया और ताला खोला। आरोपियों ने अलमारी में रखे सोने का एक रानी सेट, सोने का हार, सिर व कान की जोड़ी, सोने की 2-3 अंगूठी, सोने का ब्रासलेट, चेन, चार सोने की चूड़ियां, 10 पायजेब की जोड़ी, सोने की 2 अंगूठी, कान की 2 जोड़ी, 5-6 चांदी का सिक्के तथा 15-20 हजार आलमारी में रखी नकदी तथा अन्य सामान चुरा लिया।

मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश

वारदात की सूचना मिलने पर राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी मौके पर पहुंचे। कमलकांत से जानकारी लेकर पुलिस के उच्च अधिकारियों को वारदात का जल्द से जल्द खुलासा कर माल बरामद करने के निर्देश दिए।
यह वीडियो भी देखें

एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य

सीओ विश्नोई ने बुधवार सुबह घर का मौका मुआयना किया। पीड़ित से जानकारी लेकर तुरंत एफएसएल टीम को सूचित किया। जयपुर से पहुंची एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए और जमीन पर गिरे खून के सेंपल लिए।
इनका कहना है
वारदात के मुख्य आरोपी मुनीम मुबारक सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। दर्ज रिपोर्ट के आधार पर चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात व नगदी को लेकर अनुसंधान जारी है। मुबारक ने महंगे शौक के कारण पिता की ओर से भेजे गए 5 लाख रुपए खर्च कर दिए थे। पिता ने राशि वापस मांगी तो इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
  • नेमीचंद खारिया, एएसी कुचामन सिटी
यह भी पढ़ें

पुलिस इंस्पेक्टर के घर में चोरी, परिजन गए हुए थे गांव

संबंधित विषय:

Hindi News / Nagaur / Nagaur Crime: मुनीम ने महंगे शौक में पिता की जमा पूंजी उड़ाई, फिर साथियों के साथ मिलकर रची खौफनाक साजिश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.