scriptVIDEO…डिस्कॉम की अनलिमटेड कटौती के अंधेरें में राहता है यह शहर…! | This city lives in the darkness of unlimited reduction of Discom... | Patrika News
नागौर

VIDEO…डिस्कॉम की अनलिमटेड कटौती के अंधेरें में राहता है यह शहर…!

Nagaur. डिस्कॉम की अनलिमटेड अघोषित कटौती से लडखड़़ाई बिजली वितरण व्यवस्था

नागौरAug 04, 2023 / 10:16 pm

Sharad Shukla

Nagaur news

This city lives in the darkness of unlimited reduction of Discom…!

-शहर के विभिन्न क्षेत्रो मे घंटों बिजली गुल होने से उपभोक्ताओं की बढ़ी परेशानी
नागौर. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली वितरण व्यवस्था फिर से लडखड़़ाने लगी है। विशेषकर नया दरवाजा, कृषि मंडी के आसपास के एरिया के साथ ही शारदापुरम एवं राठौड़ी कुआं के साथ ही काठडिय़ा का चौक एवं बाहेतियों की गली आदि क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान होने लगे है। स्थिति यह हो गई है कि बिजली के आने-जाने का अब कोई समय निर्धारित नहीं रह गया है। यह स्थिति तब है, जबकि डिस्कॉम की ओर से रखरखाव के नाम पर भी कई जगहों पर आए दिन घंटों बिजली की आपूर्ति ठप कर दी जाती है। इसकी वजह से परेशान उपभोक्ताओं का कहना है कि विभाग गर्मी में इस तरह आपूर्ति ठप कर उनको परेशान करने में लगा हुआ है। गत गुरुवार को भी यही शारदापुरम क्षेत्र में बताते हैं कि दो से तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप रही।
ट्रिपिंग के साथ हांफते ट्रांसफार्मर
शहर की बिजली वितरण व्यवस्था को सुव्यवस्थित रूप से बनाए रखने के लिए डिस्कॉम के अधिकारियों ने अजमेर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक के दिशा-निर्देशों को भी दरकिनार कर दिया है। खराब बिजली के ट्रांसफार्मर बदलने एवं बेहतर केबल व्यवस्था करने के निर्देश अजमेर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक एन. एस. निर्वाण की ओर से कुछ दिनों पहले ही नागौर अधीक्षण अभियंता कार्यालय में हुई बैठक में दिया गया था। इसके बाद भी आए दिन कहीं ट्रिपिंग हो रही है, तो कहीं ट्रांसफार्मर ही हांफने लगा है। इसका असर बिजली की वितरण व्यवस्था पर पड़ा है।
मनमर्जी की कटौती से पानी भरने में भी मुश्किल
संबंध में काठडिय़ा का चौक में श्यामसुंदर, राजाराम, मनोज, दिनेश, अनिल एवं कृषि मंडी के पीछे स्थित कॉलोनी के शेर सिंह, प्रभुराम, रामसुमेर एवं सियाराम से बातचीत हुई तो वह शहर की बिजली वितरण व्यवस्था से खासे नाराज नजर आए। इनका कहना था कि रखरखाव के नाम पर मनमर्जी से काट दी जाती है। खासकर जलापूर्ति के दौरान बिजली अक्सर गुल हो जाती है। इसके चलते घरों की टंकियों में पानी का संग्रह ही नहीं हो पाता है। उपभोक्ताओं का मानना है कि अघोषित कटौती की सीमा तो डिस्कॉम की ओर खुद ही अनलिमटेड कर कर लिए जाने के चलते अब परेशानी बढऩे लगी है। हालांकि इस संबंध में उपभोक्ताओं की बढ़ती श्किायतों को ध्यान में रखते हुए अधीक्षण अभियंता एफ. आर. मीणा की ओर से अभियंताओं की बैठक कर उनको चेताया गया था, लेकिन बैठक के दो-तीन दिन तक तो व्यवस्था बनी रही। बाद में फिर से वही स्थिति हो गई।
जीएसएस में नहीं मिलते अभियंता
कृषि मंडी एरिया के निकट रहने वाले गोपाल, भोलाराम, रमाशंकर का कहना है कि घंटों बिजली गायब होने की स्थिति में वह विभाग की ओर से दिए गए कंट्रोलरूम नंबर एवं टोल फ्री नंबरों पर फोन करते हैं, लेकिन उनकी कॉल का कोई जवाब ही नहीं मिलता है। अभियंताओं के नंबरों पर कॉल करो तो फिर यह बिलकुल नहीं उठाते हैं। संबंधित जीएसएस में जाने पर कोई मिलता तक नहीं है। इस संबंध में वह अधीक्षण अभियंता कार्यालय में शिकायत भी लिखित रूप से देकर आए। इसके बाद भी समाधान नहीं हुआ।
इनका कहना है…
बिजली वितरण व्यवस्था को सुचारु रूप से बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं। इस संबंध में दिशा-निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं। इसके बाद भी कहीं, स्थिति सही नहीं तो उपभोक्ताओं की ओर से प्रकरण आया तो इसे देखवा लिया जाएगा।
सुलतानसिंह राठौड़ अधिशासी अभियंता अजमेर-नागौर. डिस्कॉम

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n0iei

Hindi News / Nagaur / VIDEO…डिस्कॉम की अनलिमटेड कटौती के अंधेरें में राहता है यह शहर…!

ट्रेंडिंग वीडियो